Press Club: मंत्री महेश्वर हज़ारी,प्रेस क्लब लेकर उच्च स्तरीय बैठक किए हैं

मंत्री : दरभंगा प्रेस क्लब शीर्घ चालू होगी बिजली साफ़-सफ़ाई को लेकर डीपीआरओ को कह दिये है 

बुधवार शाम मंत्री सूचना एवं जन-संपर्क महेश्वर हज़ारी ने प्रेस क्लब दरभंगा का किया निरीक्षण

दरभंगा :बुधवार को दरभंगा पहुंचे सूचना जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी देर शाम प्रेस क्लब दरभंगा का निरीक्षण किया। गुरुवार को सर्किट हॉउस में इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑर्गनाइजेशन सेक्रटरी पंकज झा सदस्य ललन झा पीके ठाकुर एवं जिला के पत्रकारगण ने मिथिला परंपरा पाग दुपट्टा से मंत्री को सम्मानित किया। बताते चलें की बीते 9 अगस्त को इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट एसोसिएशन संगठन शिष्टमंडल द्वारा मंत्री माहेश्वर हज़ारी को पटना में  दरभंगा समेत बिहार के प्रेस क्लब को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने अश्वासन देते हुऐ जल्द प्रेस क्लब चालू कराए जाने की बात कहीं थी। आपको बता दे की बीते कई वर्षों से इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट एसोसिएशन लगातार बंद प्रेस क्लब को लेकर मुहिम चला रहा था। बुधवार-गुरूवार दरभंगा कार्यक्रम में मंत्री महेश्वर हज़ारी ने प्रेस क्लब भवन को लेकर पत्रकारों से कहा कि प्रेस क्लब में सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी तथा इसका संचालन विभाग के माध्यम से किया जाएगा । शुभारंभ दरभंगा प्रेस क्लब से जिसे शीर्घ चालू की जाएगी , बिजली साफ़-सफ़ाई को लेकर हमनें डीपीआरओ को कह दिये है। विभाग से जल्द डीपीआरओ को पत्र ज़ारी की जाएगी।

प्रेस क्लब के माध्यम से पत्रकारों को सरकार के द्वारा सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेस क्लब को लेकर हम लोग विभाग में उच्च स्तरीय बैठक किए हैं। दरभंगा समेत सभी जिला प्रेस क्लब में सारी सुविधाएं हैं तथा जहां भी कोई समस्या है उसको दूर करते हुए जल्द से जल्द प्रेस क्लब चालू कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि दरभंगा प्रेस क्लब से ही इसकी शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब चालू कराने हेतु जिला जन-संपर्क पदाधिकारी को हमनें निर्देशित किया है साफ सफाई बिजली कनेक्शन रंग पोताई । बिहार में प्रेस क्लबों का निर्माण भवन निर्माण निगम के माध्यम से किया गया है जो काफी अच्छा है। उन्होंने कहा कि सूचना जन-संपर्क विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को आम जनों तक पहुंचाने का काम करती है पत्रकार।

प्रेस क्लब को लेकर सक्रिय पत्रकारों का संगठन आइज़ेए के ऑर्गनाइजेशन सेक्रेटरी पंकज झा ने कहा की पत्रकारों के हित में मंत्री महेश्वर हज़ारी की यह अच्छी पहल है।

वर्षों से दरभंगा समेत बिहार के पत्रकारों की मांग अब जाकर साकार होता दिख रहा है। हम अपनी संस्था की तरफ़ से मंत्री का धन्यवाद करते है ।

 

 

 

Leave a Comment