इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट एसोसिएशन 9 अगस्त को ज्ञापन मंत्री महेश्वर हजारी को सौंपा था बंद पड़े प्रेस क्लब को लेकर
दरभंगा : महेश्वर हजारी मंत्री सूचना एवं जन-संपर्क विभाग, बिहार सरकार ने आज देर शाम प्रेस क्लब दरभंगा का निरीक्षण किया।मंत्री ने प्रेस क्लब निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों को कहा कि प्रेस क्लब में सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी । इसका संचालन विभाग के माध्यम से किया जाएगा । प्रेस क्लब के माध्यम से पत्रकारों को सरकार के द्वारा सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेस क्लब को लेकर हम लोग विभाग में उच्च स्तरीय बैठक किए हैं,। सभी प्रेस क्लब में सारी सुविधाएं हैं तथा जहां भी कोई समस्या है उसको दूर करते हुए जल्द से जल्द प्रेस क्लब चालू कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि दरभंगा प्रेस क्लब से ही इसकी शुरुआत की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब चालू कराने हेतु जिला जन-संपर्क पदाधिकारी को निर्देशित किया जाएगा। प्रेस क्लब का निर्माण भवन निर्माण निगम के माध्यम से किया गया है जो काफी अच्छा है।
उन्होंने कहा कि सूचना जन-संपर्क विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को आम जनों तक पहुंचाने का काम करती है।
इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बेनर तले 9 अगस्त को मंत्री महेश्वर हजारी को उनके पटना आवास पर पत्रकारों का शिष्टमंडल ज्ञापन सौंपा था। IJA एसोसिएशन ने दरभंगा समेत बिहार के सभी जिलों में बंद पड़े प्रेस क्लब चालू करने एवं पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ज्ञापन सौंपा । मीडिया से बात करते हुऐ मंत्री ने पत्रकारों को आश्वासन दिया था की एक महीनों के अंदर चालू किया जाएगा बंद पड़े प्रेस क्लब। आज मंत्री महेश्वर हज़ारी देर शाम दरभंगा पहुंच प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण कर शुभ संकेत दिया।जिला पत्रकारों में खुशी की लहर दौर गयी है। जिला में पत्रकारों का कोई अपना भवन नहीं है।