Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ : प्रेस क्लब दरभंगा जल्द खुलेंगे DM ने रंग रोगण को लेकर भवन प्रमंडल को लिखा पत्र

IJA संस्था की मुहिम लाई रंग प्रेस क्लब दरभंगा जल्द खुलेंगे डीएम ने दीये इसके संकेत 

रंग रोगन पाईप लाईन ठीक करने एवं नया पानी टंकी अधिष्ठापित करवाने के संबंध में भवन प्रमंडल को पत्र 

दरभंगा : जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने दिनांक 18 नवंबर को कार्यपालक अभियंता दरभंगा भवन प्रमंडल को प्रेस क्लब दरभंगा से संबंधित पत्र लिखा है। पत्र प्रेस क्लब दरभंगा का रंग रोगण पाईप लाईन ठीक करने एवं नया पानी टंकी अधिष्ठापित करवाने के संबंध में है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ही जिलाधिकारी ने प्रभारी डीपीआरओ को प्रेस क्लब को लेकर निर्देशित किया था।

आपको बताते चलें की की निर्माण के बाद से ही बंद है प्रेस क्लब दरभंगा अभी तक उद्घाटन नहीं हुँआ है। 2017-18 में ही दरभंगा समेत पूरे बिहार में भवन निर्माण विभाग के द्वारा प्रेस क्लब भवन का निर्माण हुँआ।
उप निदेशक सह प्रभारी जनसंपर्क ने पत्र में बताया की सूचना जनसंपर्क विभाग पटना की मासिक बैठक में निर्देश किया गया की दरभंगा प्रेस क्लब को सक्रिय किया जाना है। बीते दिनों विभागीय मंत्री महेश्वर हज़ारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा प्रेस क्लब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया की प्रेस क्लब में पूर्व से अधिष्ठापित पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गया है तथा सभी पाईप लाईन जाम रहने के कारण शौचालय जाम हो गया है जिसे ठीक करना अतिआवश्यक है। प्रेस भवन के ऊपरी तल के बाथरूम का गेट टूट गया है कई खिड़कियाँ मुख्य द्वार क्षतिग्रस्त हो गई है। उपरोक्त सभी क्षतिग्रस्त को मरम्मती करवाना सुनिशिचत करें भवन विभाग। जिससे भविष्य में संवाददाता सम्मेलन एवं आदि कार्य प्रेस क्लब दरभंगा में हो सके।

इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट एसोसिएशन के ऑर्गनाइजेशन सेक्रेटरी सह सिटीजन आवाज़ के मुख्य संपादक पंकज कुमार झा ने डीएम के पत्र पर खुशी ज़ाहिर किया। झा ने कहा IJA का मुहिम रंग लाया। बीते कई महीनों से संस्था लगातार प्रेस क्लब दरभंगा को लेकर मुहिम चला रहा था । राष्ट्रीय प्रेस  दिवस पर भी संस्था विभागीय मंत्री महेश्वर हज़ारी से टेलीफोनिक बात कर प्रेस क्लब दरभंगा को लेकर ध्यान-आकृष्ट कराया था। जिला के पत्रकारों को लेकर यह बड़ी सौगात होगी। इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट एसोसिएशन लगातार बंद पड़े प्रेस क्लब दरभंगा को लेकर मुहिम चला रहा है। संस्था  सदस्यगणों ने पटना में विभागीय मंत्री को प्रेस क्लब दरभंगा को लेकर ज्ञापन सौंपा था । जिसके बाद मंत्री ने दरभंगा प्रेस क्लब का निरीक्षण किया।

अब जिला में पत्रकारों का अपना ठिकाना होगा जहां सारी सुविधाएं होगी

आपको बता दे की वर्ष 2017-2018 में ही प्रेस क्लब दरभंगा भवन का निर्माण हुँआ था । जिला अंतर्गत अतिथि गृह के पास लाखों की लागत से प्रेस क्लब का निर्माण हुँआ था। लेकिन भवन का उद्घाटन नहीं होने से वर्षों से बंद पड़े हुऐ थे। अब डीएम के पत्र से जिला के पत्रकारों में आस जगी है। प्रभारी डीपीआरओ सतेंद्र प्रसाद ने बताया की प्रेस क्लब में वाईफाई , पानी , बिजली और कम्पुटर से लैस सभी सुविधा होगी। जल्द पत्रकारों को लेकर खोला जाएगा प्रेस क्लब दरभंगा।

Exit mobile version