Darbhanga News: राज्यसभा चुनाव के निमित एनडीए उम्मीदवारों के नामांकन में सांसद गोपाल जी ठाकुर हुए शामिल

बिहार : आज पटना में राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के निमित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री द्वैय सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा एवं एनडीए के अन्य वरीय नेताओं के साथ दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर एनडीए उम्मीदवारों डॉ. धर्मशीला गुप्ता, डॉ. भीम सिंह और संजय कुमार झा के नामांकन में शामिल हुए। उन्होंने बिहार विधानसभा परिसर में नामांकन के उपरांत भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता जी और वरिष्ठ भाजपा नेता भीम सिंह जी का मिथिला परंपरा अनुसार पाग व चादर से स्वागत सम्मान किया। उन्होंने एनडीए के सभी उम्मीदवारों को जीत की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी।

सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन जन जन के कल्याण के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के साथ राज्य में विकास की रफ्तार को गति दी जा रही है और अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा हैं।

सांसद ने कहा कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में राज्य की सभी 40 लोकसभा सीट जीतेगी और “अबकी बार, चार सौ(400) पार” के लक्ष्य को प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी पर आम लोगों को पूर्ण विश्वास है, जिस कारण केंद्र में पुनः ऐतिहासिक जनादेश के साथ मोदी सरकार बननी तय है।

Leave a Comment