संजय झा को राज्यसभा की उम्मीदवारी पर विद्यापति सेवा संस्थान ने हर्ष जताया

दरभंगा : राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए संजय झा को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने प्रसन्नता जाहिर की है। मंगलवार को संस्थान की ओर से विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने जदयू आलाकमान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संजय झा के राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने से बिहार में विकास की नई धारा बहेगी । उन्होंने कहा कि संजय झा ने अपनी काबिलियत से बिहार, खासकर मिथिला के विकास को एक नई गति दी है। उनकी दूरदृष्टि से मिथिला के बहुत से क्षेत्रों में वर्षों बाद कायाकल्प संभव हुआ है। उनके राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने से उनके विकास की दृष्टि को एक नई दिशा मिलेगी। मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा ने कहा कि संजय झा के राज्यसभा का सदस्य बनने से मिथिला और बिहार का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मिथिला के विकास पुरुष के रूप में उन्होंने बहुत कम समय में ही अपनी खास पहचान बनाई है और उनके राज्यसभा का सदस्य बनने से इसमें और अधिक निखार आएगा। संजय झा की उम्मीदवारी को लेकर प्रो जीव कांत मिश्र, दुर्गानंद झा, डा गणेशकांत झा, डा उदय कांत मिश्र, प्रो चंद्रशेखर झा बूढ़ाभाई, विनोद कुमार झा, प्रवीण कुमार झा, मनीष झा रघु, आशीष चौधरी, पुरुषोत्तम वत्स , मणि भूषण राजू आदि ने भी प्रसन्नता जाहिर की है।

Leave a Comment