Ram Mandir : रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दरभंगा में भव पदयात्रा के साथ 20/1/2024 को निकल जाएगी राम रथ : राजीव प्रकाश मधुकर

दरभंगा: विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर की अध्यक्षता में गंगासागर शिव मंदिर के प्रांगण में 48 वार्ड के राम भक्तों के साथ हुई बैठक जिसमें सर्व सहमति से दिनांक 20 जनवरी 2024 दिन शनिवार को स्थान राम दरबार केदरा बाद पुरानी बस स्टैंड से राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र में हुई भव राम मंदिर निर्माण में प्रभु श्री राम के गर्भ गिरी में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में *राम उत्सव संग कीर्तन पदयात्रा मंच* के द्वारा दरभंगा नगर में राम रथ लेकर भव्य पदयात्रा निकाली जाएगी जिसके निमित्त *सर्व सहमति से इस कार्यक्रम के संयोजक सुमित कुमार राय सहसंयोजक पंकज बारी को बनाया गया* बही मुकेश महासेठ विशाल कुमार धर्म कुमार विजय देव आदित्य मोनू भगवाधारी सूरज कुमार राजेश कुमार सजन कुमार विक्की कुमार को सर्व सहमति से संरक्षक मंडल का दायित्व दिया गया, वही इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजीव प्रकाश मधुकर ने बताया कि यह अवसर 500 साल संघर्ष के बाद हिंदू समाज को प्राप्त हुआ 1992 से नियंत्रण राम भगतो के द्वारा राम जन्मभूमि पर आंदोलन चलते आया और आज पूरे हिंदू समाज के सहयोग से अयोध्या में भाव राम मंदिर निर्माण हुआ है जिसमें 22/1/2024 को प्रभु श्री राम को गर्भ गिरी में प्राण प्रतिष्ठा कर विराजमान किया जाएगा ,, यह पुनीत छान बहुत ही उत्साह और खुशी का भक्ति में रहेगा 22 जनवरी 2024 पूरे देश भर में भक्ति में वातावरण रहेगा जिसके निमित्त दरभंगा वासियों से आग्रह किया की दिनांक 20 जनवरी दिन शनिवार को दोपहर 12:30 से दरभंगा राम दरबार केदार बाद पुरानी बस स्टेशन के प्रांगण से राम भक्तों की भव्य पदयात्रा निकाली जा रही है जिसमें 48वार्ड से राम भक्त गाजे बाजे के साथ कीर्तन मंडली के साथ इस यात्रा में शामिल होंगे इस यात्रा में एक विशाल राम रथ तैयार किया जाएगा और उसे रथ के साथ सभी राम भक्त राम-राम का नाम जपते हुए इस यात्रा में शामिल होंगे यह यात्रा केदराबाद होते हुए बाग मोर से होते हुए भंडार चौक आयकर चौराहा हसन चौक दरभंगा टावर भगत सिंह चौक से मिर्जा पूरी चौक होते हुऐ नाका पांच कोतवाली थाना विक्रमपुर मौलागंज रामपुर रामगंज नाका नंबर 6 दारू भट्टी चौक लहरिया सराय शिव मंदिर के प्रांगण में यह यात्रा का समापन होगा इस यात्रा में सभी राम भक्त राम-राम का नाम जपते हुए अपने-अपने घरों से एक भगवा ध्वज अवश्य लेकर आवे साथ में अपने-अपने वार्ड से टोल कस्बा से झांकी के साथ इस यात्रा में शामिल हो यह निवेदन राजीव प्रकाश मधुकर ने किया वह इस मौके पर उपस्थित चेतन वादी मोहनवाड़ी बादल सिंह बड़ी चंदन वर्मा भारत राम मुन्ना राम प्रियांशु कुमार राजीव रंजन विकास कुमार पिंटू गिरी बम बम उर्फ राजेश राहुल कुमार संजय कुमार राकेश कुमार एवं दर्जन भर कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए

Leave a Comment