Site icon CITIZEN AWAZ

Ram Mandir : पीएम मोदी के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर का उत्साह चरमोत्कर्ष पर है: गोपाल जी ठाकुर

पीएम मोदी के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर का उत्साह चरमोत्कर्ष पर है: गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा : आज दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने गुदरी बाजार, लहेरियासराय के दक्षिणेश्वर महादेव मंदिर पर अयोध्या धाम के भव्य, दिव्य एवं नव्य मंदिर में हुए प्रभु श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण देखा और मौजूद सियाराम भक्तों को संबोधित करते हुए पावन अवसर की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के लगभग 500 वर्षों के प्रतीक्षा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अंत हुआ है। उन्होंने कहा की प्राण-प्रतिष्ठा में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी 11 दिनों से उपवास कर पूरे विधि -विधान से नियमों का पालन करते हुए मुख्य यजमान के रूप में मौजूद रहें।

सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि दरभंगा व मिथिला सहित पूरा देश रामामय है, हमारे राम आ गए हैं। उन्होंने कहा कि सदियों के अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीरामलला अब टेंट से निकलकर भव्य, दिव्य और नव्य मंदिर में रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह क्षण अलौकिक व पवित्रतम है और इसकी अनुभूति देश व विश्व के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी।

सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में 22 जनवरी 2024 का यह ऐतिहासिक दिन भारत के सांस्कृतिक विरासत के उद्गम का नया अध्याय लिखेगा। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन के बाद से प्रतिदिन पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता रहा था और आज चरमोत्कर्ष पर है। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य देख देशवासियों में हर दिन एक नया विश्वास जगा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में हम सभी सनातनियों को सदियों के धैर्य की धरोहर मिली है, हमें श्रीराम का मंदिर मिला है।

 

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में राष्ट्र गुलामी की हर मानसिकता को तोड़कर मजबूती से खड़ा हो रहा है, अतीत के हर दंश से हौसला लेकर नए इतिहास का सृजन कर रहा है। उन्होंने की हजारों साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की, इस क्षण की चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा की आज गांव-गांव में एक साथ कीर्तन, संकीर्तन, पूजा, प्रसाद वितरण आदि अनुष्ठान हुए हैं, मंदिरों में उत्सव का आयोजन हुआ हैं, स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं और पूरा देश दीपावली मना रहा है।

ठाकुर ने कहा कि प्राचीनकाल से भारत के हर कोने में लोग रामरस का भजन करते रहे हैं। उन्होंने कहा की राम कथा असीम है तथा राम के आदर्श, मूल्य और शिक्षाएं सब जगह एक समान है। उन्होंने कहा कि प्रभु राम भारत की आत्मा के कण-कण से जुड़े हुए हैं, देशवासियों के अंतर्मन में विराजे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु रामलला के मंदिर का निर्माण भारतीय समाज के शांति, धैर्य, आपसी सद्भाव और समन्वय का भी प्रतीक है।

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि राम के इस काम में कितने ही लोगों ने त्याग और तपस्या की पराकाष्ठा दिखाई है। उन्होंने कहा कि अनगिनत रामभक्तों, कारसेवकों और संत-महात्माओं के हम सब ऋणी हैं। उन्होंने कहा की अयोध्या का भव्य राम मंदिर भारत के उत्कर्ष, भारत के उदय, भव्य भारत के अभ्युदय और विकसित भारत का साक्षी बनेगा।

सांसद ने दरभंगा शहर के बाकरगंज, दारूभट्टी चौक, मतरंजन पोखर, रहमगंज, दुर्गा मंदिर मौलागंज, विक्रमपुर मौलागंज, राधाकृष्ण मंदिर सकमापुल, मिर्जापुर, पंचमुखी हनुमान मंदिर राजकुमारगंज सहित कई जगहों पर आयोजित पूजा, प्रसाद वितरण सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान व आयोजनों में भी भाग लिया और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Exit mobile version