Site icon CITIZEN AWAZ

Ram Mandir : अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष आज मारवाड़ी युवा मंच दरभंगा साखा की तरफ से

दरभंगा : आज दिनांक 22 जनवरी को हो रहे अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष आज मारवाड़ी युवा मंच दरभंगा साखा की तरफ से दरभंगा में पंचमुखी हनुमान मंदिर एम.आर. एम रोड में पूजा अर्चना का अयोजन किया गया।

जहां एलईडी स्क्रीन के माध्यम से अयोध्या में हो रहे राम लल्ला का प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण करवाया गया। करीब 2000 लोगो के बीच भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें पूरी सब्जी और हलवा दिया गया, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सौरव सुरेका ने बताया कि आज कुल भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है आज 500 साल बाद राम लला अपने गर्व गृह में वापस आये हैं इसके लिए सभी देश वसियों को बधाई ,मौके पर सांसद गोपाल जी ठाकुर उपस्थित रहे साथ ही दरभंगा शहर के विधायक संजय सरावगी जी भी कार्यक्रम में आकर सबका हौसला बढ़ाया भाजपा दरभंगा के महा मंत्री अभयानंद झा और उपाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी भी मजूद रहे।मारवाड़ी युवा मंच के उपाअध्यक्ष चेतन सरावगी अभिषेक बूबना ,सचिव आयुष सरावगी, कोषाधयक्ष गौरव जोशी साथ हि अनेको सदस्य माजुद थे

Exit mobile version