Site icon CITIZEN AWAZ

Ram Mandir News : पूजित अक्षत निमंत्रण वितरण विश्व हिंदू परिषद सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर के अध्यक्षता में

दरभंगा के लहरिया सराय नगर में पूजित अक्षत निमंत्रण वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ महादेव जायसवाल
22 जनवरी 2024 को अपने गर्भ ग्री में विराज होंगे रामलाल – राजीव प्रकाश मधुकर
नगर में अयोध्या राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यक्रम को लेकर जागरूक करने हेतु निकल कर सेवक

Ram Mandir News :

दरभंगा : आज दिनांक 3 जनवरी 2024 विश्व हिंदू परिषद सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर के अध्यक्षता में आज दरभंगा नगर के लहरिया सराय बड़ा बाजार में अयोध्या से आए पूजित निमंत्रण हेतु राम भक्तों के घर तक पहुंचे कार सेवक के साथ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के आजीवन हित चिंतक एवं दरभंगा जिला में शिला पूजन कार्यक्रम के नेतृत्व करने वाले आदरणीय महादेव जयसवाल जी कर सेवक अशोक खटीक जी राम मनोहर प्रसाद जी उपस्थित हुए वही इस मौके पर आज दारू भट्टी चौक राम जानकी मंदिर के प्रांगण में पूजित अक्षत का वेद मंत्र के साथ उच्चारण कर पूजा अर्चना किया गया एवं राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी स्वरूप मूर्ति का पूजन एवं सामूहिक आरती महादेव जयसवाल जी के द्वारा किया गया वह इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर के द्वारा आजीवन हित चिंतक विश्व हिंदू परिषद के महादेव जयसवाल जी को भगवा वस्त्र एवं जज राय तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।

वहीं मनीष सिंह राणा विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष के द्वारा कर सेवक अशोक खटीक जी को सम्मानित किया गया वहीं बजरंग दल के पूर्व संयोजक वर्तमान बीजेपी के कार्यकर्ता अजीत नारायण मानना जी के द्वारा कर सेवक राम मनोहर प्रसाद जी को भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया वही इस मौके पर बाल काले के रूप में राम लक्ष्मण भरत हनुमान के साथ महादेव जयसवाल जी राम भक्तों के यहां आमंत्रण देने पहुंचे!!! वह इस मौके पर महादेव जयसवाल जी ने सभी देशवासियों को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में भव्य मंदिर निर्माण एवं कर सेवक जो बलिदान हुए उनके परिवार को शुभकामना देते हुए कहा भारत राम राज्य की ओर अग्रेश्वर हो चुका है भारतीय सनातनियों का 500 साल का संघर्ष एवं कार सेवकों का बलिदान हुआ सफल आगामी पोस शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत 2080 सोमवार दिनांक 22 जनवरी 2024 के शुभ दिन प्रभु श्री राम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्री राम जन्मभूमि पर बना रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भ गिर में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी यह बहुत ही सौभाग्य की बात है यह कार्यक्रम विश्व स्तर पर पूरे विश्व में किया जा रहा है और राम जन्मभूमि ट्रस्ट तीर्थ क्षेत्र के द्वारा सुनिश्चित किया कार्यक्रम 17 जनवरी को मूर्ति के साथ अयोध्या धाम में भव्य शोभायात्रा निकल जाएगी ,
18 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की विधि होगी प्रारंभ,
19 जनवरी को अग्नि स्थापना,
20 जनवरी को मंदिर के गर्भ गिरी को सरयू नदी से लाए गए जल से किया जाएगा पवित्र,
21 जनवरी को रामलाल को 125 कलश से दिव्या स्नान कराया जाएगा,
22 जनवरी को मृगसिरा नक्षत्र में होगी प्राण प्रतिष्ठा यह कार्यक्रम अयोध्या राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा अयोध्या में कार्यक्रम किया जायेगा वॉइस मौके पर अयोध्या राम जन्मभूमि के कार सेवक अशोक खटीक ने कहा राम हम सब के हैं और हम सब का कर्तव्य बनता है कि उनके इस खुशी के समय में हम सभी सनातन धर्म विलम्बी राम भक्त इसमें सम्मिलित हो और उत्साह के साथ कार्यक्रम जो तय है उसे कार्यक्रम को मनाएंगे यह कार्य कर्म पूरे देश में 22 जनवरी2024 को राम भक्त खुशी बेयह करेंगे साथ में अपने-अपने घरों पर दीप प्रज्वलित करेंगे दीप जलाकर दीप उत्सव मनाते हुए अपने आस-पास के मठ मंदिरों में राम वाचक कथा हनुमान चालीसा पाठ सत्संग हवन कीर्तन भजन एवं भंडारा और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम करेंगे
इस निमंत्रण कार्यक्रम में उपस्थित संत राधेश्याम दास जी पंडित विजय जी सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष मनीष राणा जी नगर संयोजक पंकज बड़ी जी आदित्य नारायण मानना जी अशोक खटीक जी राम मनोहर प्रसाद जी संतोष सिंह जी रमन जी सत्यम जी प्रांजल जी रवि जी विजय जी अमरीश भगत जी विनोद बाबा जी गुड्डू जी बबलू जी सतीश शर्मा महेश जी पिंटू जी एवं दो से तीन दर्जन राम भक्त निमंत्रण कार्यक्रम में उपस्थित हुए

Exit mobile version