Site icon CITIZEN AWAZ

Ram Mandir : पीएम मोदी के नेतृत्व में सनातनियों की साधना सफल हुई है: गोपाल जी ठाकुर

(उपहार) यात्रा लेकर अयोध्या धाम पहुंचेंगे दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा : आज प्रभु श्रीराम की प्रथम कर्मभूमि व महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि बक्सर से केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे जी के साथ दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर अयोध्या धाम के लिए भार(उपहार) लेकर हजारों श्रद्धालुओं व सैकड़ों मिथिलावासियों के साथ प्रस्थान किया। उन्होंने कहा कि आज देर संध्या जगत जननी माँ जानकी की भूमि मिथिला, के हृदयस्थली दरभंगा से भार(उपहार) यात्रा प्रभु श्रीराम के पावन नगरी अयोध्या धाम पहुंचेगी और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि भार यात्रा लगभग 500 किलोमीटर का सफर तय कर अयोध्या धाम पहुंचेगा।

विदित हो कि बीते दिन मिथिला के हृदयस्थली दरभंगा के माँ श्यामा माई मंदिर से प्रारंभ हुई भार(उपहार) यात्रा का रात्रि ठहराव बक्सर में हुआ। कल देर संध्या पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर पहुंचने पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी ने रथ का स्वागत कर श्रद्धालुओं को नमन किया, वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने श्रीराम अभ्युदय रथ यात्रा का भी स्वागत किया।

सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि आगामी 22 जनवरी 2024 को पूरे विधि विधान के साथ प्रभु श्रीरामलला अयोध्या धाम में निर्मित भव्य व दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे, इस पावन अवसर के निमित पूरी श्रद्धा के साथ मिथिला की हृदयस्थली दरभंगा से अयोध्या धाम भार पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक व सुखद अवसर हेतु लगभग 500 वर्षों से सनातन धर्म के लोग प्रतीक्षारत थे, मोदी जी ने सनातनियों के साधना को सफल बनाया है।

सांसद ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम का भव्य व दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। उन्होंने कहा कि अनंत काल तक यह मंदिर प्रभु श्री राम के आदर्श की गाथा गाता रहेगा और मानवता को प्रेरणा देता रहेगा।

सांसद ने कहा कि प्रभु श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा भारत के सांस्कृतिक अभ्युदय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर को सभी लोग दीपोत्सव के रूप में मनाएं, अपने घरों एवं गांव के मदिरों में दीप जलाकर श्रीराम ज्योति जलाएं।

इस यात्रा में सांसद के साथ पचाढ़ी महंत श्री श्री 108 राम उदित दास मौनी बाबा जी, ब्रह्मचर्य लगमा आश्रम के महंत बउआ भगवान, विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव बैद्यनाथ चौधरी बैजू, भाजपा जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, अश्वनी यादव, पिंटू झा, प्रदीप गुप्ता, विकास चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

Exit mobile version