अयोध्या धाम : वैदिक मंत्रोचारण के साथ भव्य राममंदिर में रामलला के बाल स्वरूप का प्राण प्राण प्रतिष्ठा हो गई। श्रीराम अपने आसान पर ठाठ बाठ के साथ विराजमान हो गए। 12 बजकर 29 मिनट 8 सकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सकेंड तक अभिजीत मूहर्त था।यह मूहर्त केवल 84 सकेंड का था।