Site icon CITIZEN AWAZ

राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान’ से नवाज़े गए पूर्व डाक जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश .

सेवा-निवृति के बाद भी लोगों को शैलेश दे रहें हैं डाक सेवा और समाधान कि जानकारी 

डाक सेवा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना मेरा लक्ष्य ” – ‘शैलेश’

बिहार समस्तीपुर  : वर्दी वेलनेस फॉउंडेशन ट्रस्ट , लखनऊ (यू० पी० सरकार से निबंधित ) द्वारा समस्तीपुर प्रधान डाकघर के पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह को ‘राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान ‘ से अलंकृत किया गया । डाक सेवा के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले समस्तीपुर प्रधान डाकघर के पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह के द्वारा डाक उत्पाद व सेवाओं के व्यापक प्रचार – प्रसार व समस्त डाक सेवाओं की जानकारी , उनसे होने वाले लाभ तथा इन सेवाओं में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु देश में पहली बार निजी स्तर पर ‘जनसम्पर्क निरीक्षक आपके द्वार’, ‘डाक शिविर कार्यक्रम’ , ‘पोस्टल हेल्पलाईन ऑन मोबाइल कार्यक्रम’ , ‘भारतीय डाक आपकी सेवा में’ जैसी परियोजना बनाई व इसे संचालित भी किया । श्री सिंह ने देश में पहली बार डाक विभाग की प्राचीन पारंपरिक कार्यशैली से आगे बढ़कर अपनी विशेष आधुनिक कार्यशैली के माध्यम से एक ओर शहर से गाँव तक समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले लोगों तक डाक सेवा पहुँचाने का काम किया तो दूसरी ओर देश के नौनिहाल और भारत के भविष्य स्कूली बच्चे / बच्चियों को डाक विभाग के स्वर्णिम इतिहास तथा समस्त डाक उत्पाद व सेवाओं की जानकारी हेतु देश में पहली बार ‘डाक दर्शन’ कार्यक्रम की शुरुआत समस्तीपुर प्रधान डाकघर से की । इन जनोपयोगी डाक जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से इंटरनेट व आधुनिक कंप्यूटर युग में ईमेल , मैसेज जैसे बदलाव के परिणाम स्वरूप विलुप्त होती पत्र – लेखन कला के प्रति बच्चों का रुझान बनाये रखने व डाक जागरूकता हेतु जिले के दर्जनों स्कूल के बच्चें , बच्चियों व शिक्षकों को डाकघरों पर आमंत्रित कर डाक विभाग के समस्त उत्पाद , सेवा तथा कार्य प्रणाली की भौतिक जानकारी भी दी गई थी । जिससे लोगों द्वारा डाक सेवा का ज्यादा से ज्यादा लाभ लिया गया और गत वर्ष 31 जनवरी 2023 को डाक विभा से सेवा निवृति के पश्चात आज भी पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक (डाक) श्री शैलेश के द्वारा डाक विभाग की समस्त सेवा व उत्पाद समेत आने वाली समस्याओं की जानकारी समाज के लोगों को दी जा रही है । इन्हीं सेवाओं और अन्य सामाजिक कार्यों के ऑनलाईन काउंसिलिंग ( मूल्यांकन ) और सत्यापन के पश्चात वर्दी वेलनेस फॉउंडेशन, लखनऊ द्वारा यह ‘राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान’ पूर्व डाक जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह को प्रदान किया गया ।
बताते चले कि पिछले अक्टूबर माह में श्री शैलेश को डाक सेवा व सामाजिक कार्य हेतु उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सिद्धार्थ नगर के वर्तमान माननीय सांसद श्री जगदम्बिका पाल जी के द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘ नेशनल आइकॉन अवार्ड ‘ से सम्मानित किया गया था और अपने समस्त डाक सेवा काल में अब तक जनसम्पर्क निरीक्षक श्री शैलेश को विभिन्न अवसर व स्तरों पर लगभग दो दर्ज़न से अधिक प्रशस्ति पत्र , अवार्ड व प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया जा चुका है और जिनमें मुख्य रूप से देश के माननीय पूर्व राष्ट्रपति स्व० आर० व्यंकट रमण , वर्तमान माननीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय तथा बिहार राज्य के मंत्री , विधायक , विधान पार्षद , विभिन्न विभागों के निदेशक व सामाजिक संस्था आदि शामिल हैं ।
इस उपलब्धि की जानकारी मिलते ही पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह को बधाई देने वालों का तांता लग गया । बधाई देने वालों में जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ० मिथिलेश कुमार , डॉ० दीपक कुमार सिंह , गौरव कुमार , कुमारी अर्चना , प्रमोद शेखर वर्मा , निशांत कुमार सिंह , प्रवीण कुमार सिंह , रौशन चौधरी , अविनाश कुमार , प्रकाश चौधरी , सौरभ सिंह , संतोष झा , रमेश शंकर झा , वंदना झा , संजीव झा , सुजीत चौधरी , रिज़वान खान , प्रणय पंकज , अजित कुमार ठाकुर आदि दर्जनों लोग शामिल थें ।

 

Exit mobile version