दरभंगा : नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर आम लोगों की समस्या कि सुनबाई की जाती हैं तथा उनके शिकायत का त्वरित निष्पादन किया जाता हैं इसी क्रम में आज दिनांक-22.04.2024 को क्रमशः सदर थाना -01, बहादुरपुर थाना – 02, साइबर थाना-01, लहेरियासराय थाना -01, कमतौल थाना- 01, सिंहवाड़ा थाना-01, कुल 07 फरियादी के समस्या की सुनबाई की गयी एवं उनके त्वरित निराकरण हेतू संबंधित को आदेशित किये।
