Site icon CITIZEN AWAZ

वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा सिमरी/मब्बी थाना का किया गया औचक निरीक्षण

दरभंगा :  वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा सिमरी/मब्बी थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में निम्न पंजियों क्रमश गुंडा पंजी, आगन्तुक पंजी, लोक शिकायत पंजी, केश डायरी, वारंट/इश्तिहार/कूर्की पंजियों का अवलोकन किया गया एवं अवलोकनोंपरांत निम्न दिशा निर्देश दिए गए।

सिमरी थाना को दिए गए दिशा निर्देश सभी अनुसंधानकर्ता के लंवित कांडों के त्वरित निष्पादन करने का दिशा निर्देश सिमरी थाना के प्रतिवेदित कांडो का अनुसंधान की सीसीटीएनएस थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यो की अद्यतन रखने का निर्देश।पंजी संधारण के बिंदु पर अद्यतन हेतु निर्देश।पुलिस महानिदेशक, महोदय द्वारा 75 दिन के अंदर कांडो का निष्पादन किए जाने हेतु निर्गत आदेश का अनुपालन ।लंवित कांडों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश | गश्ती के दौरान बैंक, एटीएम , पेट्रोल पंप अन्य वित्तिय संस्थओं पर निगरानी रखने का निर्देश।थाना के कार्यों के बटवारा के बिंदु पर सत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश |थाना परिसर एवं थाना भवनों का निरीक्षण किए एवं रख रखाव हेतु निर्देश दिए |

Exit mobile version