भाजपा बहादुरपुर पश्चिमी मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित कुमार झा ने मंडल कमेटी का विस्तार किया।
Bahadurpur News
दरभंगा बहादुरपुर : भाजपा बहादुर पश्चिम मंडल के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अंकित कुमार झा ने युवा मोर्चा मंडल कमेटी का विस्तार किया ।
मंडल युवा मोर्चा में उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार , गौतम चौधरी, राजेश कुमार सिंह , अमलेश कुमार शर्मा ,दीपक गिरी को मनोनीत किया । वहीं महामंत्री मनीष चौधरी और राजेश साह को बनाया गया । मंत्री की कमान चंदन कुमार दास , कुमार सत्यम सुभाष रंजन लाल दास, राजा यादव , अजय बैठा वही कोषाध्यक्ष सोनू कुमार झा , कार्य समिति सदस्य सिकंदर साहनी , निरंजन साह,रोशन यादव, विनय कुमार, मदन मंडल, मनोज कुमार महतो, चंदन कुमार साह को बनाया गया । मौके पर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित कुमार झा ने कहा कि बहादुरपुर में भाजपा का युवाओं को मनोनीत किया गया है। बहादुरपुर विधानसभा में युवाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो सके इसके लिए मजबूत टीम को तैयार किया गया है ,जो आने वाले लोकसभा विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर विधानसभा की सीट को और दरभंगा लोकसभा की सीट को जीतने का काम करेगा।