गोपाल सिन्हा : पटना
पटना : नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के द्वारा जिस तरह से लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए अलोकतांत्रिक तरीके से 146 सांसदों के निलंबन के विरोध में आज पटना के आयकर गोलम्बर से रोषपूर्ण प्रदर्शन जिलाधिकारी पटना के कार्यालय तक पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस रोषपूर्ण प्रदर्शन में इंडिया गठबंधन के घटक दलों में राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यू, कांगे्रस, भाकपा माले, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (सीपीआई), भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी माक्र्सवादी (सीपीआईएम) के वरिष्ठ नेता और सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रोषपूर्ण प्रदर्शन में शामिल हुए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के नेतृत्व में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रोषपूर्ण प्रदर्शन के पहले लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थल (आयकर गोलम्बर) पर इकट्ठे होकर इस बात का संकल्प लिया कि लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए सभी मिलकर संघर्ष और आन्दोलन को तेज करेंगे। साथ ही कहा गया कि सदन से सांसदों को निलंबित करके गरीब-गुरबो, दबे-कुचलो की आवाज को दबाने का कार्य किया गया है, क्योंकि जिस तरह से केन्द्र सरकार अपने मन मुताबिक कार्य कर रही है और जनता के ज्वलंत समस्याओं के निदान के प्रति गंभीर नहीं है उन बातों को सदन के माध्यम से केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जो आवाजें बुलंद की जा रही थी उसको दबाने के लिए ही सांसदों का निलंबन एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है।
इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो0 सुबोध कुमार मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल, डाॅ0 तनवीर हसन, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, पटना जिला राजद अध्यक्ष सह पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव, विधान पार्षद मो0 कारी सोहैब, पटना महानगर अध्यक्ष मो0 महताब आलम, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, पूर्व विधायक डाॅ0 अनवर आलम, आजाद गांधी, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, बल्ली यादव, भाई अरूण कुमार, सतीश कुमार गुप्ता, डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता, प्रदीप मेहता, प्रमोद कुमार राम, प्रो0 चन्द्रदीप यादव, संजय यादव, ई0 अशोक यादव, अरूण कुमार यादव, अभिषेक सिंह, संटू कुमार यादव, राजेश पाल, प्रमोद कुमार सिन्हा, जेम्स कुमार यादव, सरदार रंजीत सिंह, राजेश यादव, अरविंद कुमार सहनी, गगन कुमार, कुमर राय, विजय कुमार यादव, मो0 सलमान अख्तर, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, पटना जिला प्रधान महासचिव मो0 अफरोज आलम, पटना जिला के अरूण कुमार सिंह, सेवानंद यादव, रंजन कुशवाहा, वकिल यादव, शिवेन्द्र कुमार तांती, गणेश यादव, पप्पू पासवान, मेजर चन्द्रवंशी, विमल यादव, संजय कुमार सिंह, मनोज यादव, मो0 साबिर अली सहित सैंकड़ों की संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता-कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल थे।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि पटना सहित पूरे राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर इंडिया गठबंधन के द्वारा सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन पूरी तरह सफल रहा और इसमें सभी जिला में सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, सभी पार्टी के पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन में भाग लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ लोकतंत्र की मजबूती के लिए एकजुटता दिखाया।