अफज़ल खान : सिटीजन संवाददाता
बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि अभिलंब बढ़ाए राजभवन : आइसा
दरभंगा : बिहार में बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर आज आइसा के द्वारा महामहिम कुलाधिपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की गई।आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार और राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने राज भवन जाकर महामहिम के कार्यालय में ज्ञापन रिसीव कराया है।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है की बिहार में बीएड प्रवेश के लिए तिथि नोडल वि वि द्वारा दिनांक 25 जून 2024 तय किया गया है। ठीक उसी दिन 25 जून को राष्ट्रीय स्तर पर नेट सीएसआईआर की परीक्षा भी आयोजित हैं। दोनो परीक्षा एक डेट में होने से छात्र – छात्राओं के बीच संशय का स्थिति उत्पन्न हो गया है।परीक्षा के लिए चयनित नोडल वि वि के कुलपति महोदय को इस संदर्भ में स्थानीय छात्र नेताओं के द्वारा बताया गया लेकिन उन्होंने डेट बढ़ाने से इंकार कर दिया।विदित हो की नेट की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है। और बीएड प्रवेश परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित हो रहा है। उक्त राज्यस्तरीय परीक्षा के तिथि को छात्र – छात्राओं के भविष्य को देखते हुए आगे बढ़ाया जा सकता है।आइसा नेताओ ने बिहार के कुलाधिपति महोदय से मांग किया है की छात्र – छात्राओं के भविष्य को देखते हुए अभिलंब बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ाई जाया।