CITIZEN AWAZ: जिला न्यायाधीश डीएम ने बालगृह एवं पर्यवेक्षण गृह का किया गया औचक निरीक्षण

दरभंगा : माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार बालगृह एवं पर्यवेक्षण गृह का औचक निरीक्षण जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी एवं जिलाधिकारी-सह-उपाध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राजीव रौशन ने संयुक्त रूप से किया

उन्होंने चाइल्ड केयर होम्स में आवासित बच्चों से बात कर रहन सहन की जानकारी लिया। साथ ही बच्चों की सुरक्षा, खान पान, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था को देखा। उनके द्वारा बच्चों को पीने का पानी, शौचालय, सोने के लिए बिस्तर जैसी सुविधाओं की पड़ताल की गई।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि आवासित बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं हो।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री रंजन देव ने कहा कि कानून से संघर्षरत बच्चों, भूले बिसरे बच्चों आदि को जिले के बाल गृह व बाल पर्यवेक्षण गृह में रखा जाता है।
प्रत्येक महीने बच्चों से संबंधित इन जगहों का निरीक्षण कर उच्च न्यायालय को रिपोर्ट किया जाना है।
मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक नेहा कुमारी आदि मौजूद थे।

 

Leave a Comment