गांव गरीब और किसानो के उत्थान के लिए पीएम मोदी संकल्पित : सांसद
दरभंगा : अन्नदाता किसानों के समग्र उत्थान तथा उन्हें हर दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार समर्पित और संकल्पित है। किसानों को समय पर खाद बीज कीटनाशक दवाएं एवं अन्य सामग्रियों की उपलब्धता हो इसके लिए विभिन्न उपाय किए गए हैं यही कारण है कि राज्य से लेकर देश स्तर पर मांग और आवश्यकता से अधिक मात्रा में खाद उर्वरक मौजूद हैं जो गर्व का विषय है तथा इसके लिए पीएम मोदी खाद उर्वरक एवं रसायन मंत्री जेपी नड्डा बधाई के पात्र हैं।
दरभंगा के सांसद डा गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से उर्बरको की उपलब्धता की जानकारी हासिल करने के बाद उपरोक्त बातें कही।
सांसद डा ठाकुर ने लोकसभा में किए गए प्रश्नों का खाद उर्वरक एवं रसायन मंत्री जेपी नड्डा के द्वारा दिए गए उत्तर को गर्व का विषय बताते हुए कहा की बिहार और देश भर में खपत के हिसाब से खाद तथा उर्वरक की जितनी आवश्यकता है उससे अधिक मात्रा में उपलब्धता इस बात को साबित करता है कि देश के पीएम आदरणीय नरेंद्र मोदी अन्य मुद्दों के साथ साथ किसानो के हितों के लिए कितने सजग और संवेदनशील है।
सांसद डा ठाकुर ने लोकसभा से दिए गए आंकड़ों की सराहना करते हुए कहा की पूर्ववर्ती कांग्रेस और यूपीए की सरकार में खाद बीज तथा उर्बरको के लिए किसानो के बीच हाहाकार मचा रहता था तथा कलाबाजारियो के माध्यम से किसानो का आर्थिक शोषण किया जाता था लेकीन मोदी सरकार में आवश्यकता और मांग से ज्यादा मात्रा में इन बस्तुओ की उपलब्धता केंद्र सरकार की संवेदनशीलता को साबित करता है।
सांसद डा ठाकुर ने लोकसभा से मिले आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा की बिहार में यूरिया की मात्रा 4.67 एलएमटी के मुकाबले 9.85 एलएमटी डीएपी 1.78 के मुकाबले 2.06 एमओपी 0.30 के मुकाबले 0=69=तथा एनकेपीएस 1.58 के मुकाबले 2.94 एलएनटी उपलब्ध है जबकि देश स्तर पर यह आंकड़ा यूरिया 114.21 एलएनटी के मुकाबले 139.21 एलएमटी डीएपी 40.45 के मुकाबले 45.08 एमओपी 6.60 के मुकाबले 12.78 तथा एनकेपीएस 47.24 के मुकाबले 87.24 एलएमटी उपलब्ध है ।
सांसद डा ठाकुर ने इन आंकड़ों को किसानों तथा देश की कृषि अर्थव्यवस्था के लिए केंद्र की मोदी सरकार का सराहनीय प्रबंधन बताते हुए कहा कि देश के हर किसान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार सजग और प्रतिबद्ध है