दरभंगा : दिनांक 02.08.2024 के रात्रि में कमतौल थाना अंतर्गत ग्राम कमतौल कोर्टपटटी में अज्ञात चोरो के द्वारा दो घरो में घुसकर अलमारी का ताला तोडकर, करीब 05 लाख रूपये का सोने चाँदी के जेवरात एंव नगद रूपया चोरी कर लिया गया था। इस सन्दर्भ में कमतौल थाना में कांड दर्ज किया गया। कांड के उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एस०डी०पी०ओ० सदर 02 कमतौल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष, अनुसंधानकर्ता एंव तकनिकी शाखा के कर्मी सम्मलित थे।
कांड के अनुसंधान के क्रम में गुप्तचर एंव तकनिकी अनुसंधान के आधार पर बीते रात्रि कमतौल स्टेशन रोड हाई स्कुल चौक ( कमतौल ) के पास से संदिग्घ अवस्था में चोर के गिरोह को पकड़ा गया है। जिसके पास से चोरी की घटना में इस्तेमाल किये जाने वाले औजार एंव कमतौल थाने से दिनांक 02.08.2024 को चोरी किये गये कुछ सामान बरामद किया गया है । पुछताछ के क्रम में चोरो के द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा जाले और सकतपुर थाने में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, तथा उन कांड में चोरी किये गये कुछ सामानो को इनके पास से बरामद किया गया है। इनके द्वारा पुछताछ के क्रम में चोरी किये गये कुछ समानो को सोनार को बेच देने की बात प्रकाश में आयी है जिसकी जाँच की जा रही है । यह एक अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य है। तथा इनका अपराधिक इतिहास भी रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास :-
01 मंगल सिंह पे० नारायण सिंह सा० बलरामपुर थाना निगोही जिला शाहजहाँपुर ( उतर प्रदेश ) का अपराधिक इतिहास-
रेल थाना छपरा थाना कांड सं0 76 / 21 दिनांक 12.07.2021 धारा- 25 (1-बी) ए/26 (2)/ 35 आर्म्स एक्ट
02 फतेह सिंह पे0 लाल सिंह सा० मिल्किया थाना निगोही जिला शाहजहाँपुर ( उतर प्रदेश ) का अपराधिक इतिहास-
मशरक (सारण) थाना कांड सं0 340 / 2023 दिनांक 27.06.2023 धारा461/379 भा0द0वी0
गिरफतार अभियुक्त का नाम पता :-
मंगल सिंह पे० नारायण सिंह
सा० बलरामपुर थाना निगोही
जिला शाहजहाँपुर ( उतर प्रदेश )
फतेह सिंह पे० लाल सिंह सा० मिल्किया थाना निगोही जिला शाहजहाँपुर ( उतर प्रदेश )
नोखे पे0 गंगाराम सा० मिल्किया थाना निगोही जिला शाहजहाँपुर (उतर प्रदेश )
मंगल सिंह पे0 सामा सिंह सा० मिल्किया थाना निगोही जिला शाहजहाँपुर ( उतर प्रदेश )
बरामद सामान:-
चार चॉदीनुमा घातु का बाला
एक चॉदीनुमा धातु का बना
सिकरी
एक लोहे का रॉड करीब डेढ फिट का जिससे ताला तोडने में प्रयोग में लाने वाला औजार
चॉदी जैसा धातु का बना एक पान का पत्ता
चॉदी जैसा धातु का बना एक कसैली
चॉदी जैसी धातु से बना पायल का कुल 86 पीस घुघरू
चॉदी जैसी धातु का बना एक दुर्गा जी का लॉकेट
एक पीस पेचकस जिसमें लकडी का मुटठा लगा हुआ
चॉदी जैसी धातु से बना एक छोटा कटोरा
एक स्टील का चम्मच
02 पीस लोहे का पेचकस जिसमे लकडी का मुटठा लगा हुआ
चॉदीनुमा धातु का बना सिकरी
एक जोडा चॉदी जैसा धातु से बना पायल
एक चाँदी जैसा धातु का बना सिक्का बरामद
छापामारी टीम :-
पुरि० पु० उपा० सह थानाध्यक्ष कमतौल अभिषेक कुमार
संदीप कुमार पाल ( थानाध्यक्ष जाले)
मनीष कुमार (थानाध्यक्ष सकतपुर )
राहुल कुमार ( पी०एस०आई०, कमतौल थाना )
DIU TEAM