दरभंगा : आज दिनांक 19 सितम्बर 2024 को चन्द्रधारी मिथिला विज्ञान महाविद्यालय, दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आरंभ में प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिए अनिवार्य है क्योंकि यह न केवल हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करता है अपितु इसका संबंध हमारी नैतिकता से भी जुड़ा है। स्वच्छ और साफ वातावरण से हमारी सोच भी सकारात्मक होती है और हमारे नैतिक मूल्यों का विकास भी होता है।
इसके बाद महाविद्यालय परिसर के विभिन्न स्थलों की साफ सफाई की गयी। इसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर अनेक शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें हिन्दी विभागाध्यक्ष डा. दिनेश प्रसाद साह, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा. युगेश्वर साह सहित पंकज कुमार, सानिया परवीन, वैष्णवी कुमारी, इकरा, आफिया आरजू, नरेश कुमार, विष्णु कुमार, केशव कुमार, सोनू कुमार, मो. युसूफ, बसंत कुमार आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डा. सत्येन्द्र कुमार झा ने किया।