दरभंगा : आज दिनांक 26.09.2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत श्यामा मंदिर परिसर में जिला गंगा समिति की नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिला गंगा समिति, दरभंगा नगर निगम, 8 बिहार बटालियन एन.सी.सी, नेहरु युवा केंद्र के सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर एवं तालाब की सफाई की गई एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अभियान में उपस्थित सभी लोगो ने गंगा, गंगा की सहायक नदियों एवं जल स्रोतों को स्वच्छ रखने की सपथ ली।