CITIZEN AWAZ: फेकला शराब कांड मामले के बाद पूजा कुमारी ने थानाध्यक्ष की पदभार संभाली

दरभंगा सदर : फेकला थानान्तर्गत नव पदस्थापित थानाध्यक्ष पूजा कुमारी के द्वारा थाने पर शांति समिति की बैठक की गई। साथ ही अपने थाने क्षेत्र में शांति बनाने की सलाह भी थानाध्यक्ष के द्वारा प्रेस की माध्यम से दी गई। शांति समिति की बैठक में थाना क्षेत्र पंचायत के जनप्रतिनिधियों को प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करने का आदेश दिया गया।

बैठक में कुशौथर,हरपट्टी,पिररी पंचायत और बरुआरा पंचायत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।। बीते दिनों थानान्तर्गत बरुआरा गांव में शराब कारोबार मामला गरमाया।ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस की सह पर शराब  बेचने की बात आई। मामला तूल पकड़ता देख एसएसपी ने अमित कुमार सदर एसडीपीओ की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की। जांचों उपरांत फेकला तत्कालीन अध्यक्ष को निलंबित किया गया।

 

Leave a Comment