दरभंगा : हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी लहेरियासराय स्थित श्री शारदा इंस्टिट्यूशन मे शिक्षक दिवस के अवसर पर, संस्थान के बच्चों और शिक्षकों ने शिक्षा और शिक्षक के महत्व पर संगोष्ठी आयोजित किया उक्त कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक ललन कुमार झा ने बताया कि शिक्षक वो मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, उन्होने हमें न सिर्फ पढ़ाया है, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण पाठ सिखाए हैं।उनके बिना, हमारा जीवन अधूरा है। शिक्षक का तात्पर्य सिर्फ विषय-बस्तु से ही आधारित नहीं होता है,अपितु एक सामाजिक जीवन में हर वो शब्द जिस पर एक सामाजिक जीवन आधारित होती है, ये सभी शब्द हम जहाँ सीखते हैं वह हमारे शिक्षक हैं जैसे माता-पिता,बड़ेभाई,बड़ी बहन,अभिभावक आदि ,बच्चों में बस्तु-बिषय के अलावा सामाजिक जीवन का भी ज्ञान का जरूरत होता है ,ताकि वो पढन-पाठन के बाद एक अच्छे समाज का निर्माण कर सके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि शिक्षक वह नहीं होते हैं जो बच्चों को किताबी तथ्यों को बताए अपितु शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिये तैयार करें वहीं मौके पर संस्थान के प्रबंधक सह सचिव एस एस पराशर ने बताया कि हमारे समाज में शिक्षक का एक विशेष महत्व है एक अच्छे शिक्षक के कारण ही एक अच्छी संस्कृति वाला समाज का निर्माण हो सकता है , इस शिक्षक दिवस पर हमें यह याद रखना चाहिए कि हमारे शिक्षक हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और हमें उनका सम्मान करना चाहिए,साथ ही साथ आगामी परीक्षा मे बच्चों अपने आप को कैसे सफल बनायें ,इस पर बच्चों को मार्गदर्शन किये एवं उक्त मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक मुरली धर झा को समानित किया गया और उन्होंने उक्त कार्यक्रम में अपने विचारों से बच्चों को शिक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दिए और बताएं कि शिक्षा ही सफलता का सबसे बड़ा पूंजी है,तथा उक्त कार्यक्रम में शिक्षक आशीष कुमार और राजीव सिंह ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर विस्तृत जानकारी बच्चों को दिया,संस्थान के विभिन्न बैच के बच्चों ने अलग-अलग तरीकों से केक काटकर धूमधाम से मनाया।मौके पर संस्थान के नताशा ,अनुष्का, केशव कुमार,किशन, प्रिया , कृष्णा राज,आशिष, निकिता, सुमन, अमृता, भवानी,मनीषा कुमारी,श्रुति कुमारी, दीक्षा कुमारी, अंजली कुमारी, अमृता कुमारी, अपर्णा कुमारी, रजनी कुमारी ,सुरज, अविनाशसहित दर्जनों छात्र-छात्रा भाग लिए।