6वीं राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप अवेयरनेस वर्कशॉप का किया गया आयोजन

दरभंगा : प्राचार्य, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा द्वारा बताया गया कि महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा में 6वीं राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप अवेयरनेस वर्कशॉप (6th National Apprenticeship Awarness Workshop) का उद्घाटन क्षेत्रीय उप निदेशक, दरभंगा राज कुमार ठाकुर, उप निदेशक, क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय,भारत सरकार आर.सी. मण्डल सहायक निदेशक प्रशिक्षण, मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र, मुजफ्फरपुर हरेराम मण्डल,प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,घोघरडीहा प्रभाकर कुमार प्रभात द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आर.सी. मण्डल द्वारा उपस्थित उप निदेशक एवं प्राचार्य के साथ सभी निजी प्रतिष्ठानों/स्थापनाओं के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही उन्होंने अप्रेन्टिस प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए सरकार द्वारा प्रतिष्ठानों को दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें अधिक से अधिक बच्चे को अपने संस्थान में रखने हेतु उत्प्रेरित किया।
उप निदेशक-सह-प्राचार्य श्री राज कुमार ठाकुर द्वारा अप्रेन्टिस से होने वाले लाभों के बारे में बच्चो को विस्तार से जानकारी दी गई एवं उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
सहायक निदेशक हरेराम मण्डल द्वारा उपस्थित प्रतिष्ठान को अपनी क्षमता के अनुसार बच्चे को अप्रेन्टिस में रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा वैसे प्रतिष्ठान जो क्षमता के अनुरूप बच्चे को अप्रेन्टिस में नहीं रखेंगे।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाये जाने पर सरकार द्वारा लगाये गये जुर्माना लगायी जाएगी से अवगत करवाया गया, इसलिए उन्होंने सभी प्रतिष्ठानों को यह कहा की आप ऐसा नौबत ही नहीं आने दे कि हम मजबूरन यह काम करें तथा बच्चे को यह बताये कि प्रतिष्ठान के तरफ से किसी प्रकार की समस्या अगर होती है तो आप कभी भी हमारे कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। हम उचित कार्रवाई करते हुए मामला का निष्पादन करेंगे।
इस कार्यक्रम में दरभंगा,मधुबनी एवं समस्तीपुर के छब्बीस प्रतिष्ठान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा सफलता पूर्वक इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी ली तथा विश्वास दिलाया कि हम सभी लोग बताये गये पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवायेंगे एवं क्षमता के अनुरूप प्रशिक्षणार्थियों को अप्रेन्टिस प्रशिक्षण देंगे।
इस कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुमार,अनुदेशक, आईटीआई के द्वारा किया गया तथा उपस्थित बच्चों के बीच यह बताया गया कि आप सभी अप्रेन्टिसशिप करके अपने कौशल को और बढ़ाये एवं वैसे प्रशिक्षणार्थी जो पूर्व में पास आउट है वे कल यानि 05 मार्च 2024 को सेमिनार में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि आई. टी.आई पासआउट प्रशिक्षणार्थी का अगर National Apprenticeship Promotion Scheme App पर रजिस्ट्रेशन नहीं है, वे रजिस्टर्ड होना चाहते हैं तो प्रशिक्षणार्थी अपना पूरा मूल प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड लेकर सेमिनार स्थल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Leave a Comment