प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग माध्यम सें रेलवे ओवरब्रिज एवं रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

दरभंगा : आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 27 राज्यों के करीब 300 से अधिक जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 41 हजार करोड़ रूपये की लागत से दो हजार से अधिक रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया, जिसमें दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर दरभंगा लोकसभा अंतर्गत लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहें।

सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवरब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास व लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी जी ने लगभग 353 करोड़ की लागत से दरभंगा संसदीय क्षेत्र के 6 रेल परियोजना का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा की 15.19 करोड़ रूपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल लहेरियासराय स्टेशन का पुनर्विकास होगा तथा 82.65 करोड़ रूपये की लागत से चट्टी गुमती(समपार फाटक संख्या 21), 66.73 करोड़ रूपये की लागत से पंडासराय गुमती(समपार फाटक संख्या 18), 61.06 करोड़ रूपये की लागत से दिल्ली मोड़ गुमती (समपार फाटक संख्या 2) और 127.40 करोड़ रूपये की लागत से बेला व कंगवा गुमती(समपार फाटक संख्या 1 व 28) पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य होगा।

सांसद ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार में मिथिला के केंद्र दरभंगा के स्वर्णिम विकास में आज एक और नया अध्याय जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि दशकों पूर्व से दरभंगा शहर में विभिन्न रेलवे गुमती पर ओवरब्रिज निर्माण लोगों की चिरप्रतीक्षित मांग रही है, जो विकास की गारंटी के मंत्र के साथ मोदी जी के नेतृत्व में धरातल पर मूर्त रूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से सांसद बनने के बाद दरभंगा के सभी रेल गुमती पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रयासरत रहा हूं, जिसके परिणामस्वरूप आज मोदी जी के कर कमलों से दरभंगा के पांच ओवरब्रिज का शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी ओवरब्रिज का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण होगा।

सांसद ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 340 करोड़ रूपये की लागत दरभंगा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कर विश्वस्तरीय बनाया जाएगा, जिसमें दरभंगा रेलवे स्टेशन के निकट म्यूजियम गुमती (रेलवे समपार फाटक संख्या-26) पर 8.98 करोड़ रूपये की लागत से लाइट ओवरब्रिज का निर्माण भी होगा। उन्होेने कहा की लगभग 18 करोड़ की लागत से सकरी स्टेशन का पुनर्विकास, 253 करोड़ रूपये की लागत से काकरघाटी – शीशों नई बायपास रेललाइन का निर्माण, दरभंगा – समस्तीपुर रेल पथ दोहरीकरण, पंडासराय से चट्टी गुमती तक सड़क का निर्माण आदि कार्य तीव्र गति से हो रहा है तथा इसके अलावा करोड़ों रुपए की लागत से दरभंगा से जयनगर, हरनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर रेलपथ का विद्युतीकरण, दरभंगा एवं लहेरियासराय में रेल कर्मचारी के आवास हेतु नए भवन का निर्माण, दरभंगा में अत्याधुनिक गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य हुआ है। उन्होंने कहा की बीते समय में नए रेलखंड लहेरियासराय – सहरसा (100किमी) का सर्वे, दरभंगा – मुजफ्फरपुर नई लाइन हेतु राशि, अमृत भारत ट्रेन आदि की सौगात दरभंगा को मिली है और दशकों से लंबित सकरी – हसनपुर रेलखंड के अलाइनमेंट में परिवर्तन कर उसे भी पूरा करने की ओर विभाग अग्रसर हैं।

सासंद ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम नए भारत की नई कार्य संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में हम सभी ने एक नया भारत बनते देखा है और रेलवे में हुए अभूतपूर्व परिवर्तन के साक्षी बने हैं, जिसमें नई रेलवे लाइन बिछाने की गति दोगुनी हुई है तथा वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत जैसी आधुनिक ट्रेन की परिकल्पना पूर्ण करते हुए जम्मू-कश्मीर से लेकर नॉर्थ-ईस्ट तक, ऐसे स्थानों पर भारतीय रेल पहुंची है, जहां लोगों ने कल्पना तक नहीं की थी। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्य कुशलता में दरभंगा व मिथिला सहित पूरे देश में रेलवे के क्षेत्र में अभूतपूर्व गति से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनार गुमती पर प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण को भी रेलवे द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी, टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही शिलान्यास के साथ लगभग 135 करोड़ रूपये की राशि से निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के दौरान केवटी विधायक मुरारी मोहन झा, हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा,लोकसभा प्रभारी प्रफुल ठाकुर, लोजपा के देवेंद्र झा, समस्तीपुर रेल मंडल के वरीय अधिकारी रितेश कुमार, संतोष कुमार, विजयशंकर सिंह, डॉ रिचा मिश्रा, गोपा कुमार, प्रकाश कुमार सिंह, बीआरपीएनएल के शशि भूषण सिंह, उपेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, एजाज अंसारी, भाजपा के जिला पदाधिकारी, पंचायती पदाधिकारी सहित हजारों कार्यकर्ता और लोग उपस्थित रहें।

Leave a Comment