Darbhanga : राज्य खाद्य निगम गोदाम मज़दूरों के हड़ताल से खाद्यान्न उठाव थप !

मजदूरों के भुगतान नहीं मिलने से लाभुकों को खाद्यान्न ससमय नहीं मिलने की आशंका !

मई उठाव का अंतिम तिथि दिनांक 31 मई तक विभागीय सचिव द्वारा निदेश 

मजदूरों का भुगतान नहीं मिलने से जिले के खाद्यान उठाव कार्य बीते दो दिनी से बाधित

बीते महीनें भी ससमय भुगतान नहीं मिलने से मज़दूर हड़ताल पर चलें गए थे 

दरभंगा : जिले मे विभिन्न टीपीडीएस गोदामों में खाद्यान्न उपलब्ध करवाने का जिम्मे मुख्य परिवहन अभिकर्ता की होती है। जिले अन्तर्गत पांच सीटों की जगह दो परिवहन अभिकर्ता काबिज है जिसका चयन हाल ही के कुछ महीने पूर्व फरवरी माह में किया गया था। चयन अवधि से ही तकरीबन हर माह भुगतान नहीं मिलने से गोदाम के मज़दूर  हड़ताल करते आ रहे हैं।

जानकर बताते हैं कि यदि कार्य अवधि में किसी भी तरह का हड़ताल जैसे गाड़ी मालिक के द्वारा गाड़ी की अनुपलब्धता, लेवर हाथालन भुगतान आदि होने पर यदि कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो  जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम के अनुसंशा पर अभिकर्ता को पांच वर्षों के  लिए ब्लैकलिस्टेड करने का प्रावधान है। इसी कड़ी में बेनीपुर मजदूरों के सरदार लालबाबू पासवान समस्त मजदूरों द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बेनीपुर को विगत 25 मई को आवेदन समर्पित किया गया ।

जिसमें जिले में कार्यरत दो मुख्यसंवेदक अभिकर्ता अविनाश प्रसाद व धनंजय कुमार पर माह अप्रैल 24 के भुगतान लंबित का आरोप लगाया। एवं बताया है कि हम लोग रोज कमाने खाने वाले मजदूर हैं,साथ ही साथ बताया कि जब तक हमलोगों का भुगतान नहीं होगा तब तक कार्य स्थगित रहेगा, ऐसे में बेनीपुर प्रखंड अवस्थित लाभुकों को अनाज मुहैया नहीं होने की आशंका से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने संबंधित निगम के जिला प्रबंधक को पत्र लिखकर बताया कि प्रखंड अन्तर्गत पच्चीस जन वितरण प्रणाली के विक्रेता को अग्रिम माह का खाद्यान्न उठवा कर चालू वितरण माह में शेष राशनकार्ड का खाद्यान्न वितरण करवाया जाता है, विदित है कि सचिव महोदय खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पटना के द्वारा V. C. के माध्यम से निदेश है कि चालू माह मई 2024 के वितरण की अंतिम तिथि दिनांक 31.05.24 है, इसलिए गोदाम खुलवाकर उठाव चालू हो ताकि कोई भी लाभुक खाद्यान्न से वंचित नहीं रहे। आपको बताते चलें की बीते महीनें भी ससमय  भुगतान नहीं मिलने से मज़दूर हड़ताल पर चलें गए थे

Leave a Comment