जाले थाना अंर्तगत घटित घटना का अधतन विवरण
दरभंगा : दिनांक 20.05.2024 को लोक सभा आम चुनाव 2024 के पांचवे चरण के अवसर पर दिनांक 20.05.2024 को दरभंगा जिला के दो विधान सभा क्षेत्र यथा 86 केवटी एवं 87 जाले (06 मधुबनी संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले ) विधान सभा क्षेत्र में मतदान की तिथि निर्धारित था।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 20.05.2024 को मतदान के दौरान गस्ती के क्रम में जाले विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केन्द्र सं0 85 ग्राम हक्कानिया मदरसा देवरा बंधौली पर मतदान के दौरान सेक्टर पदाधिकारी, निर्भय कुमार वर्तमान में कृषि समन्वयक के पद पर जाले प्रखण्ड जिला दरभंगा, में पदस्थापित के द्वारा चार व्यक्यिों को फर्जी मतदान करने के आरोप में पुलिस निगरानी में रखा गया | इस संदर्भ में जाले थाना कांड सं0 103/24 दिनांक 20.05.24 धारा 419/420/171(डी0)/171(एफ0) भा0द0वि० प्रतिवेदित किया गया। अचानक रात्रि में 130-140 के करीब असामाजिक तत्वों द्वारा थाना सिरिस्ता में घुसकर थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए चारों को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा कर लेकर चले गये इस संदर्भ में जाले थानाध्यक्ष के स्वयं के बयान के आधार पर जाले थाना कांड सं0 104/24 दिनांक 21.05.24 धारा 147/148/149/323/324/225/353/354( बी0)/504 भा0द0वि० प्रतिवेदित किया गया है। कुछ असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। कांड अनुसंधान अंतर्गत है।