Darbhanga News: स्वच्छता अभियान में शामिल होकर श्रमदान किया, वहीं देवाधिदेव महादेव का आशिर्वाद प्राप्त किया : सांसद

दरभंगा : आज दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने के. एम. टैंक, लहेरियासरय स्थित शिव मंदिर में आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल होकर श्रमदान किया, वहीं देवाधिदेव महादेव का आशिर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ तीर्थ स्वच्छता अभियान के तहत देश भर के सभी तीर्थस्थल एवं मंदिरों व पूजा स्थल पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि अयोध्या धाम में 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीरामलला का भव्य व दिव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पावन समारोह के निमित देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के आह्वान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक देशव्यापी ‘वृहद स्वच्छता अभियान’ चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा देशभर में आगामी 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान को चलाया जायेगा ताकि तीर्थ स्थल व मंदिरों को भव्य रूप में सजाया जा सके।

सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रभु श्रीरामलला के आगमन को लेकर देश भर में सभी पूजा स्थलों को और अधिक स्वच्छ व निर्मल बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 22 जनवरी को प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बतौर यजमान प्रधानमंत्री जी मंदिर के गर्व गृह में उपस्थित होंगे।

श्री ठाकुर ने कहा कि प्रभु श्रीराम के आगमन को भव्य बनाने के लिए जगत जननी माँ जानकी भूमि मिथिला उत्साहित हैं।

विदित हो कि प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में विराजमान होने को लेकर, बीते दिन माँ जानकी की भूमि, मिथिला के केंद्र दरभंगा से भार यात्रा लेकर दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर अयोध्या धाम पहुंचे थे और 86 प्रकार के विभिन्न सामग्रियों आभूषण, वस्त्र, फल, मिठाई, पकवान, मखान आदि से तैयार किए गए 501 भार को श्रीराम जन्मभूमितीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को पूरी श्रद्धा के साथ सौप दिया।

सांसद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मंदिरों में सफाई कर स्वच्छता के इस महाअभियान में सभी लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प अवश्य लें। उन्होंने कहा कि इस महाअभियान में अपना योगदान देते हुए 22 जनवरी तक अपने आस-पास के मंदिरों और तीर्थ स्थलों की स्वच्छता के श्रमदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर, देव स्थलों को स्वच्छ बनाएं और आगामी 22 जनवरी को राम ज्योति जलाकर दीपावली मनाएं।

इस दौरान प्रेम मिश्रा रिंकू, अंकित झा , मनीष चौधरी, दीपक गिरी, गोविंद चौधरी, रोहित मिश्रा, रोशन झा, सत्यम शुक्ला, संजीत गिरी , राकेश कुमार यादव, प्रवीण कुमार , सुजीत मिश्रा, अभिषेक रंजन, अक्षय कुमार, अशुतोष झा सहित कई पार्टी कार्यकर्ता व आम लोग मौजूद रहें।

Leave a Comment