प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दरभंगा व मिथिला का होगा सर्वांगीण विकास : गोपाल जी ठाकुर
आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जल्द करेंगे शिलान्यास
दरभंगा : आज दिल्ली संसद भवन में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी से दरभंगा के सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मुलाकात की। उन्होंने विभाग से जुड़े दरभंगा के विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर मंत्री से वार्ता की और मिथिला के केंद्र दरभंगा आने का आग्रह किया, जिस पर मंत्री ने सकारात्मक संदेश दिया।
सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत लगभग 215 किलोमीटर लंबे आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे सड़क का निर्माण लगभग 12500 करोड़ की लागत से 4 पैकेज में होना है। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना के निर्माण हो जाने से सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र के लिए आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा और मिथिला क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।
सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि लगभग 500 करोड़ रूपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग 527ई, रोसड़ा से रामनगर दरभंगा 43 किलोमीटर दो लेन सड़क का निर्माण जल्द प्रारंभ होगा, जिसकी सभी विभागीय प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 527ई को रामनगर से लोहिया चौक(हजमा चौराहा) तक विस्तार किए जाने का आग्रह किया था, जिसकी विभागीय स्वीकृति पूर्व में दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि रामनगर से लोहिया चौक(हजमा चौराहा) तक 4 किलोमीटर के इस सड़क के लिए अनुमानित लागत 7.255 करोड़ रूपये है।
सांसद ने कहा कि लगभग 1000 करोड़ की लागत से दिल्ली मोड़, दरभंगा से जयनगर तक राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 105 (नया नम्बर 527बी) के चार लेन मरम्मत व चौड़ीकरण का कार्य भी होगा। उन्होंने कहा कि सुविधाजनक आवागमन को लेकर मिथिला के केंद्र दरभंगा को मिथिला क्षेत्र के अन्य जिलों से राष्ट्रीय राजमार्ग की कनेक्टिविटी मिले, इसके लिए प्रयासरत हूं। उन्होंने कहा कि दरभंगा व मिथिला में एनएच एवं एनएचएआई सड़कों का अधिक से अधिक निर्माण हो इस दिशा में मोदी सरकार पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है।
ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भारतमाला धार्मिक संपर्क योजना के तहत उमगांव (उच्चैठ भगवती) से महिषी (तारास्थान) तक बनने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 527ए का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें देश के सबसे लंबे पुल का भी निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि 13 किलोमीटर लंबे पुल की लागत लगभग 1200 करोड़ रूपये तथा परियोजना की कुल लागत 3000 करोड़ रूपये है।
सांसद ने कहा कि सेतु बंधन योजना के तहत लगभग 219 करोड़ की लागत से शहर के पांच आरओबी का निर्माण सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दोनार गुमती संख्या 25 के लिए 80.41 करोड़, दिल्ली मोड़ गुमती संख्या 2 के लिए 29.88 करोड़, पंडासराय गुमती संख्या 18 के लिए 37.47 करोड़ और बेला गुमती संख्या 1 व कंगवा गुमती संख्या 28 के लिए 71.36 करोड़ रूपये की राशि मंत्रालय द्वार दी जाएगी, जो कि राज्य सरकार का अंश है।
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं विभागीय मंत्री नितिन गडकरी जी के कार्य कुशलता में दरभंगा सहित समस्त मिथिला व सम्पूर्ण देश का ऐतिहासिक विकास हो रहा है। उन्होंने बिहार के पहले एक्सप्रेसवे अमास-दरभंगा की सौगात देने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी के प्रति 8 करोड़ मिथिलावासियों की तरफ से आभार भी व्यक्त किया।