वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा की गई जनसुनबाई

दरभंगा : वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर आम लोगों की समस्या कि सुनबाई की जाती हैं तथा उनके शिकायत का त्वरित निष्पादन किया जाता हैं इसी क्रम में आज दिनांक-06.04.2024 को क्रमशः घनश्यानपुर थाना-01, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी /बिरौल थाना-01,बहेड़ा थाना -01, अंचल पुलिस निरीक्षक ,-01 आर०एस०एम० -01, महिला थाना -01 कुल 06 फरयादी के समस्या की सुनबाई की गयी एवं उनके निराकरण हेतू संबंधित को आदेशित किये।

Leave a Comment