दरभंगा : सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने किरतपुर प्रखंड के जमालपुर मुसहरिया गांव में केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी पीएम विश्वकर्मा योजना पंजीकरण कैंप का शुभारंभ किए। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के शिल्पकार और विश्वकर्मा समाज के लोगों के उत्थान के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना प्रारंभ किए है। जिसके तहत कारपेन्टर/बढ़ई, नाव बनाने वाला,अस्त्र बनाने वाला,लोहार,ताला बनाने वाला, हथोड़ा और टूल किट निर्माता, सोनार,कुम्हार,मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, दलिया चटाई झाड़ू बनाने वाला, पारंपरिक गुडिया एवं खिलोने बनाने वाला, नाई, मालाकर, धोबी,दरजी, मछली का जाल बनाने वाले विश्वकर्मा भाई-बहन को विशेष कौशल प्रशिक्षण के साथ नई टूल किट सहित अन्य वित्तीय मदद दी जाएगी। सांसद ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में देश भर के छोटे और पारंपरिक कामगारों की स्थिति काफी दयनीय हो चुका था। पीएम मोदी द्वारा इनलोगों के समुचित विकास के लिए प्रारंभ किया गया यह योजना विश्वकर्मा समाज के लोगों के लिए नई संजीवनी का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत रजिस्टर्ड कामगारों को कम ब्याज दर पर ऋण मिलेगा। ऐसे में हजारों कामगार जो पूंजी के अभाव में परंपरागत काम को या तो बंद कर दिए है या फिर उनका व्यवसाय सिमट गया है वो पुनः अपना रोजगार प्रारंभ कर सकेंगे। पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़कर हमारे सभी विश्वकर्मा भाई-बहन आर्थिक उन्नति की नई ऊंचाई हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिला भर के कॉमन सर्विस सेंटर पर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। उन्होंने सभी विश्वकर्मा समाज के लोगों से इसके तहत रजिस्ट्रेशन कराने का अनुरोध किया।