दरभंगा : सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के अवसर पर दरभंगा नगर विधानसभा के मिर्जापुर स्थित गुरुद्वारा साहिब में गुरु नानक सिंह सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर महान शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित किए। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि दशवें सिख गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के दो छोटे पुत्र जोरावर सिंह जी और श्री फतेह सिंह जी की स्मृति में वर्तमान केंद्र की भाजपा सरकार ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित कर इन दोनो वीरों को उचित सम्मान देने का ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के दोनो पुत्रों ने लाखों मुगलों की सेना के सामने झुके बगैर धर्म की रक्षा और आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। और मुगलों ने उन्हें जिंदा दीवार में चिनवा दिया था। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस पंच प्राणों के लिए एक जीवन शक्ति की तरह है। गुरु गोबिंद सिंह जी की राष्ट्र प्रथम की परंपरा और उनके पुत्रों की शहादत हम सभी देशवासियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार अपनी विरासत को पुनः प्राप्त और पुनर्जीवित करके पिछले कई दशकों को त्रुटियों को सुधार रहा है।
भाजपा जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह दिन देश के इतिहास पर चिंतन को प्रेरित करता है और एक उज्जवल भविष्य को आकर देने के लिए प्रोत्साहित करता हैं।
कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष मनिंदर सिंह, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह सेक्रेटरी गुरमीत सिंह,वीर बाल दिवस कार्यक्रम के संयोजक जिला मंत्री अविनाश शाह,जिला महामंत्री अंकुर गुप्ता, राजू तिवारी, संतोष पोद्दार, लक्ष्मण झुनझुनवाला, अनिल सिंह, श्री कृष्ण भगवान चौधरी, पप्पू सिंह, मनोज झा, सरवन महतो सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहें।
Darbhanga News