दरभंगा : आज नई दिल्ली स्थित रेल भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी से दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मुलाकात की। उन्होंने दरभंगा व मिथिला क्षेत्र से जुड़े रेल परियोजनाओं को लेकर मंत्री से वार्ता की।
सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि लगभग चार दशकों से लंबित सकरी हसनपुर रेल लाइन में हो रही बाधा को दूर किया गया है, नए एलाइनमेंट के साथ इस रेलखंड को पूरा करने के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि इस बहुप्रतीक्षित परियोजना पूर्ण किए जाने को लेकर लगातार प्रयासरत रहा। उन्होंने दरभंगा समस्तीपुर दोहरीकरण, शीशो काकरघाटी बायपास निर्माण और लहेरियासराय मुज्जफरपुर नए रेलखंड के कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया। उन्होंने लहेरियासराय स्टेशन के निकट हो रहे लो कॉस्ट आरोबी निर्माण को यथाशीघ्र पूर्ण किए जाने और म्यूजियम गुमती पर होने वाले लो कॉस्ट आरोबी निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने की बात कही।
सांसद ने कहा कि प्रस्तावित रेल विकास परियोजनाओं को प्रारंभ करने और निर्माणाधीन रेल परियोजनाओं को यथाशीघ्र पूरा किए जाने का मंत्री से आग्रह किया। उन्होंने कहा लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव, दरभंगा, लहेरियासराय और सकरी रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य को प्रारंभ किए जाने सहित अन्य मांगों को भी रेल मंत्री जी के समक्ष रखा। इस दौरान रेल मंत्री ने कहा कि दरभंगा को एक अत्याधुनिक ट्रेन के रूप में मोदी सरकार की एक और सौगात जल्द मिलने जा रही है।
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और विभागीय मंत्री अश्वनी वैष्णव जी के कार्य कुशलता में दरभंगा व मिथिला सहित सम्पूर्ण देश में भारतीय रेल का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हुआ है।