Darbhanga News मोदी सरकार ग्रामीण इलाकों के समुचित विकास और बेहतर सड़क उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध – सांसद

दरभंगा : गांव-गांव तक सड़क संपर्कता प्रदान करना मोदी सरकार की प्राथमिकता है, उक्त बातें दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कही। वह शनिवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज-3 के तहत गौड़ाबौराम विधानसभा के बिरौल थाना चौक से बिशनपुर को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास किए। उन्होंने कहा की 519.66 लाख की लागत से इस 5.450 किलोमीटर लंबे सड़क का निर्माण भाया जिरात, करकौली, समहौती के रास्ते होगा। सांसद ने कहा कि इस बारहमासी पीएमजीएसवाई सड़क के बन जाने के पश्चात क्षेत्र के दर्जनों गांव के हजारों लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ता और आम लोगों द्वारा सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने गौड़ाबौराम प्रखंड के बिशनपुर और बिरौल प्रखण्ड के बिरौल हाट गाछी में जनसभा को संबोधित किया। शिलान्यास के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आज नई ऊंचाइयों को छूते हुए अकल्पनीय विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ग्रामीण इलाकों के समुचित विकास और बेहतर सड़क उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। ग्रामीण इलाके में बेहतर सड़क संपर्कता होने से गांव का सामाजिक -आर्थिक विकास तेज गति से होगा। सांसद डॉ ठाकुर ने कहा की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पीएमजीएसवाई फेज थ्री में सिर्फ दरभंगा में लगभग 293 करोड़ की लागत से लगभग 325 किलोमीटर सड़क का निर्माण स्वीकृत है, जिसमें कई सड़के निर्माणाधीन है और कई का कार्य प्रारंभ हुआ है, वहीं बिहार में भारत सरकार पीएमजीएसवाई फेज थ्री के तहत 6100 किलोमीटर से अधिक सड़क का निर्माण करा रही है। उन्होंने कहा की दरभंगा संसदीय क्षेत्र में कई दर्जन सड़के और पुलों के निर्माण को स्वीकृति दिलाने हेतु प्रयासरत रहा था। उन्होंने कहा की आने वाले समय में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कारण ग्रामीण इलाकों का तस्वीर बदल जाएगी। जिला प्रभारी उमेश प्रसाद कुशवाहा,जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, मंडल अध्यक्ष शिवकांत सहनी,जिला उपाध्यक्ष सुजीत मल्लिक जी,ज्योति कृष्ण झह लवली जी,महामंत्री अभय्यानंद झा, विनय पासवान अनुसूचित जाति मोर्चा,विधानसभा प्रभारी गौरी पासवान जी,संयोजक मणिकांत मिश्र जी,पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सहनी जी,कपिलदेव शर्मा, विजय कुमार चौधरी मुखिया उर्फ भानु चौधरी- अध्यक्षता, मंच संचालन- महावीर प्रसाद सिंह,संतोष कुमार माँझी, जिला परिषद सदस्य- अजय कुमार यादव, गंगा पासवान

पंचायत समिति उत्तम पंडित,मण्डल अध्यक्ष रंजीत झह,घनश्याम चौधरी, प्रमोद पासवान ,पिंटू झा,भगवान ठाकुर सरपंच ,हीरा ठाकुर,कुँवर महेश झा ,बिजली पासवान मुखिया- हीरानंद झा ,देवनारायण शर्मा, विनोद कुमार झा, कृष्ण चंद्र पोद्दार ,मुनीन्द्र यादव ,कन्हैया कुमार झा, प्रवीण कुमार,शक्ति महतो,भगवान ठाकुर,सुबित पाठक,ज्योति सिंह,सत्रुधन सहनी, सुनील झह,राजा झा, सुबोध मिश्र सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Comment