अमृत भारत ट्रेन विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि की ओर भारतीय रेल का एक और मजबूत और ऐतिहासिक कदम
दरभंगा : अमृत भारत ट्रेन विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि की ओर भारतीय रेल का एक और मजबूत और ऐतिहासिक कदम है,उक्त बातें दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस के स्वागत के दौरान कही। विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से आनंद बिहार-अयोध्या धाम-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए थे।
जिसके पश्चात दरभंगा रेलवे स्टेशन पर रात्रि 12 बजे स्थानीय सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर के नेतृत्व में जय श्री राम और हर हर मोदी के गगनचुंबी उदघोष के साथ दरभंगा संसदीय क्षेत्र के कोने कोने से आए हजारों लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर और पुष्प वर्षा कर ट्रेन और यात्रियों का स्वागत किया।
दरभंगा रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में तकरीबन पांच हजार से अधिक लोगों ने शिरकत कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। ढलती शाम के साथ लोगों का हुजूम बढ़ता गया,जहां मिथिला के सुप्रसिद्ध कलाकार रामबाबू झा, रचना झा, चांदनी झा, शिवानी झा, राजीव रंजन,आयुष्मान शेखर,भगवान बाबू, दुर्गानंद झा ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से लोगों को झूमने और नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। कड़ाके की ठंड होने के वाबजूद देर रात तक चले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों का उत्साह बना रहा, जिसमे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं भी शामिल थी। कार्यक्रम के दौरान रेलवे अधिकारियों ने सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर सहित अन्य लोगों को पाग, चादर एवं बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के उपस्थित सभी लोगों के लिए अल्पाहार और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।
Darbhanga news
मौका पर बोलते हुए सांसद डॉ ठाकुर ने सर्वप्रथम मिथिला को देश का पहला अमृत भारत ट्रेन देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी को आठ करोड़ मिथिलावासी की ओर से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग सौभाग्यशाली और गौरवान्वित है कि पीएम मोदी ने राम मंदिर में भगवान श्री राम जी की प्राणप्रतिष्ठा से पहले जगत जननी मां जानकी की पावन भूमि मिथिला को भगवान श्री राम की धरती अयोध्या से जोड़ने का कार्य किए है। डबल इंजन वाले इस पुश पुल अत्याधुनिक ट्रेन से लोग सामान्य किराया अदा कर अत्धुनिक सेवा का लाभ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि 22 कोच वाले इस स्लीपर और जनरल क्लास युक्त आकर्षक एरोडाइनमिक डिजाइन, बेहतरीन आंतरिक साज-सज्जा, अत्याधुनिक सुविधाएं, आरामदायक यात्रा अमृत भारत ट्रेन के प्रारंभ हो जाने मिथिला के लोगों को दिल्ली आवागमन में काफी सुविधा होगी, वहीं अयोध्या धाम आने जाने वाले पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं भी आसानी से यात्रा कर सकेंगे। सांसद ने कहा कि यह ट्रेन प्रधानमंत्री जी के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को साकार करते हुए भारतीय रेलवे का वंदे भारत की तर्ज पर आम लोगों के लिए नॉन एसी ट्रेन का उपहार है। सांसद ने कहा कि मिथिला के लोग पीएम की इस सौगात के बदले आगामी आम चुनाव में मिथिला की सभी लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाकर पीएम को रिटर्न गिफ्ट देने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान केवटी विधायक मुरारी मोहन झा, अलीनगर विधायक मिश्री लाल यादव,भाजपा जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी,प्रभारी उमेश कुशवाहा,पूर्व विधायक अमरनाथ गामी,पूर्व आईपीएस अरविंद ठाकुर,बैद्यनाथ चौधरी बैजू,भाजपा जिला महामंत्री अभयानंद झा,जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह,कमलकांत झा,धर्मशिला गुप्ता,सुजीत मल्लिक,ज्योतिकृष्ण झा,कन्हैया पासवान,बबलू मिश्रा,संजीव शाह, प्रफुल ठाकुर,भाजपा के हजारों कार्यकर्ता और आम जनता सहित रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहें।
आपको बता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शनिवार को अयोध्या धाम स्टेशन से दो अमृत भारत ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन का उदघाट्न किया जो बीती रात सीतामढ़ी जनकपुर होते हुए दरभंगा पहुंची