Darbhanga News “परंपरा से छेड़छाड़ बर्दास्त नही श्यामा न्यास समिति बर्खास्त हो – मधुकर

दरभंगा : आज दिनाँक 16/12/2023 को नाका नं 06 चौक पार बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद द्वारा मां श्यामा परिसर में तंत्रोक्त पूजन पद्धति “बलि प्रथा” पर रोक संबंधी आदेश के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल,दरभंगा इकाई के द्वारा छीतन वारी के अध्यक्षता एवं नगर संयोजक पंकज सिंह के नेतृत्व में बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद् के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश “मधुकर” ने कहा कि हम सनातनी पूर्वज से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते है एवं यहां बलि प्रदान प्रथा पर रोक संबंधी आदेश से आहत है,जिसमे न्यास पर्षद द्वारा छेड़छाड़ करना हमारी संस्कृति पर हमला है, जिसे हम आम जन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे ! न्यास पर्षद अपने इस तुगलकी फरमान को वापस लें अन्यथा आंदोलन उग्र होगा।तंत्रोक्त विधि में बलि प्रथा भी सम्मिलित है, इस हेतु न्यास पर्षद के अध्यक्ष से अनुरोध है कि वह इस परंपरा विरोधी आदेश को वापस लेकर धार्मिक परंपरा एवं प्रकृति को अक्षुण्ण रखें ।

न्यास बोर्ड का फैसला जनभावना को आहत करने वाला है उन्होंने कहा कि मां श्यामा न्यास पर्षद, दरभंगा के जो सदस्य पिछले दरवाजे से परंपरा हित को आहत करने का घिनौना कार्य कर रहे हैं बिहार राज्य न्यास पर्षद वैसे लोगों को न्यास समिति से बर्खास्त करें एवं इस आदेश को निरस्त करने हेतु पत्र भेजे
इस पुतला दहन कार्यक्रम में राजीव प्रकाश “मधुकर”, छीतन वारी, पंकज सिंह,आदित्य नारायण “मन्ना”, जिला गो संवर्धन प्रमुख विजय देव, वार्ड संयोजक बमबम कुमार, सुमित गुप्ता, जैकब कुमार, शेखर साहनी, अखिलेश सिंह, सोनू राज,सत्यप्रकाश,प्रांजल श्रीवास्तव, सौरव रॉय, शिव कुमार, सुमन साह, करण कुमार, अर्जुन चौधरी, मुन्ना राम, बैजू साहनी, तुलसी महतो, मणि साह, विकाश महतो, अभिषेक कुमार, संदीप साहनी, राजकुमार साहनी,रंजीत महतो, प्रमोद मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Leave a Comment