राम मंदिर अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण एवं निमंत्रण को लेकर सनातनियों के अंदर उत्साह भावना हो रहा है जागरूक, बरे ही धूमधाम से वितरण कर रहे हैं संगठन के कार्यकर्ता गण, अक्षत राम भक्त भी आशा लगाए बैठे हैं निमंत्रण स्वीकार करने हेतु
दरभंगा : वार्ड नंबर 17 में दिन से अयोध्या से ले गए पूजित अक्षत भगवान श्री राम के पूजित अक्षत का वितरण बड़े ही धूमधाम तरीके से श्री श्री 108 दोनार दुर्गा पूजा समिति के सदस्य अनुपम मंडल के अध्यक्षता में अक्षत वितरण का कार्यक्रम किया गया इस मौके पर दोनार चौक स्थित।
महावीर मंदिर में कलश अक्षत का पूजन आरती कर ढोल नगाड़े के साथ श्री राम के जय घोष के साथ पूजित अक्षत वितरण को निकले सभी सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर सुमित कुमार राय पंकज कुमार सत्य प्रकाश के साथ राजेश कुमार मंडल दिनेश साहनी पवन शाह बलराम दास रविंद्र दास पप्पू शाह महादेव शाह कृष्णा शनि एवं दर्जनों राम भक्त अक्षत वितरण कार्यक्रम में उपस्थित हुए यही सभी राम भक्तों के घर जाकर पूजित तक्षक निमंत्रण रुपए दिया गया और साथ में अयोध्या में बना रहे भगवान राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भी दिया गया बोही इस मौके पर बहेड़ी में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त नेतृत्व में बहेड़ी प्रखंड के अंतर्गत सभी पंचायत में बरा बाजार महावीर मंदिर परिसर में।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कारवां तरुण जी विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर जी इस कार्यक्रम के प्रमुख अभय जी एवं प्रखंड के विश्व हिंदू परिषद के संयोजक अजय कुमार जी विनोद जी दिलीप जी के द्वारा पंचायत से आए राम भक्तों को अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश वितरण किया गया वह इस मौके पर बहेड़ी के अन्य ,अन्य पंचायत से लोग गाजे बाजे के साथ रथ जुलूस के साथ लोग बहेड़ी बाजार महावीर मंदिर परिसर में उपस्थित हुए पूरा बहरी राम में हुआ और श्री राम के जय घोष से गूंज उठा बहेरी बाजार।