विश्व हिन्दू परिषद राजीव प्रकाश मधुकर ने मिथिला के पावन धरती पर असम से पदयात्रा कर अयोध्या धाम के लिए आए संतों का किया गया भाव स्वागत
Darbhanga News
दरभंगा : आज दिनांक 25 दिसंबर दरभंगा जिला विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पूर्व जिला सहसंयोजक धर्म कुमार कार्यकर्ता सुमित कुमार के संयुक्त नेतृत्व में दिल्ली मोर स्थित असम से पदयात्रा कर अयोध्या धाम तक जाने वाले साधु संतों को भगवा वस्त्र माला अर्पण से किया गया भव्य स्वागत वही इस मौके पर उपस्थित दरभंगा जिला विश्व हिंदू परिषद कैसा जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर ने सभी संतों का आभार प्रकट करते हुए का कि यह यात्रा असम लंका से प्रारंभ हुई लंका होते हुए एक नंबर वार्ड रामनगर होजाई जिला लोग गुवाहाटी होकर बार पता होते हुए बंगाल होते हुए बिहार के रास्ते से दरभंगा 24/12/2023 को एक महीना नो दीन में दरभगा पहुंची यह यात्रा मुजफ्फरपुर होते हुए मोतिहारी के रास्ता अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी वह इस मौके पर दरभंगा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा 24 दिसंबर को रात्रि में विश्राम करागया और 25 दिसंबर को प्रातः भोजन करवा कर स्वागत करते हुए यहां से रवाना किया गया। संतो की टोली में सामिल सन्यासी शैलेंद्र बाबा गोस्वामी अरललाल के संयुक्त नेतृत्व में विश्वास प्रणब दास सुमित तिवारी सुबोध बड़ी रतन वारी रतन मोहरा अभिनंदन दास साधयू केशव लालमोहन दास गोपाल राम देवेंद्र सरकार हरिजन विश्वास आदि संत इस टोली में शामिल थे।
Darbhanga News
वही राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा किया हम सभी दरभंगा वासियों के लिए गर्व का विषय है और हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि जो संत एक महीना 9 दिन पूरे समाप्त कर असम से आज दरभंगा पहुंचे हैं और यह पद यात्रा करते हुए अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेंगे यह हम लोगों के लिए बहुत ही गर्व की बात है जो इनका सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ और मधुकर ने कहा की और अन्य अगर संत इस प्रकार से दरभंगा होते हुए प्रस्थान करेंगे तो उनका स्वागत और रहने ठहरने भोजन की व्यवस्था करेगी वहीं इस मौके पर मधुकर ने बताया कि अयोध्या से आए पूजित अक्षत जो सभी सनातनियों के घर-घर कार्यकर्ता जाएंगे और अयोध्या राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए आमंत्रण करेंगे इसकी भी योजना जिला स्तर से लेकर पूरे प्रखंड और पंचायत स्तर तक तैयारी की जा रही है वही 31 दिसंबर को दरभंगा में सभी खंड प्रखंड और नगर के कार्यकर्ताओं को पूजित अक्षत सोप जाएगा जो सभी कार्य कर्ता एक-एक ram भगातो के घरों तक उसे अक्षत दे कर निमंत्रण के रूप में वितरण करना है इसकी योजना की तयारी पूर्व से तय है और साथ में मधुकर ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर हम सभी सनातनियों को जागरूक होना चाहिए क्योंकि कई सदियों वर्षों का संघर्ष समाप्त हुआ ,न जाने कितने सनातनी ram जन्म भूमि के संघर्ष के रणभूमि में अपनी आहुति दी है और आज हम लोग सौभाग्यशाली हैं जो हमारे सामने प्रभु श्री राम का दरबार सज कर तैयार है जो कि प्रभु का गर्भ गिरी में प्रवेश 22 जनवरी को होना है इस दिन पूरे देशवासी पूरे उत्साह के साथ भक्ति में अपने-अपने घरों पर भगवा ध्वज एवं दीप जलाकर बड़ा दीपावली मनाने का कार्य करेंगे यह खुशी हम सभी के लिएसमान है हम सभी लोग सनातनी हैं और हम सभी का कर्तव्य है कि प्रभु श्री राम लाल का गर्भ गिरी में विराजमान होना यह हम सभी के लिए बहुत ही गरबातीत होगा और हम लोग बराही भाग साली हैं कि इसके इस पुनीत कार्यों में हम लोग सम्मिलित होंगे वही इस मौके पर उपस्थित गुड्डू जी नगर संयोजक पंकज बारी सदर प्रखंड के सह मंत्री मनोज साहनी विकास महासेठ साजन कुमार आनंद कुमार चेतन बारी सुमित कुमार गुप्ता राजीव रंजन मिथिलेश कुमार महेंद्र साहनी एवं उपस्थित वहां के सनातन परिवार के सदस्य लोग