दरभंगा एसएसपी एवं नगर एसपी के द्वारा की गई जनसुनबाई

दरभंगा :वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर आम लोगों की समस्या कि सुनबाई की जाती हैं तथा उनके शिकायत का त्वरित निष्पादन किया जाता हैं इसी क्रम में आज दिनांक-04.04.2024 को क्रमशः सदर -03, बहादुरपुर थाना -02, लहेरियासराय – 01, अशोक पेपर मिल – 01, मनीगाछी – 02, सोनकी थाना -01, अलीनगर -01, बहेड़ा थान-01, मब्बी थाना-01, आर०एस०एम० -01 कुल 14 फरयादी के समस्या की सुनबाई की गयी एवं उनके निराकरण हेतू संबंधित को आदेशित किये।

नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर आम लोगों की समस्या कि सुनबाई की जाती हैं तथा उनके शिकायत का त्वरित निष्पादन किया जाता हैं इसी क्रम में आज दिनांक-04.04.2024 को क्रमशः कमतौल थाना-05, बहादुरपुर थाना -03, लहेरियासराय थाना – 01, अशोक पेपर मिल थाना – 01, सिंहवाड़ा थाना -02, केवटी थाना-01, नगर थाना-01, सदर थाना-01 कुल 15 फरयादी के समस्या की सुनबाई की गयी एवं उनके निराकरण हेतू संबंधित को आदेशित किये।

Leave a Comment