वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बिरौल थाना पर बिरौल/बेनीपुर अनुमंडल अंतर्गत सभी थानों के लंबित कांडो का समीक्षा एवं त्वरित निस्पादन हेतु किया गया अनुसंधान मीटिंग
दरभंगा : वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा दिनांक – 27.06.2024 को बिरौल थाना पर उपस्थित होकर बिरौल/बेनीपुर अनुमंडल अंतर्गत सभी थानों के लंबित कांडो का समीक्षा एवं त्वरित निस्पादन हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया | जिसमें ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, दरभंगा/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपुर/ अंचल पुलिस निरीक्षक बिरौल/ अंचल पुलिस निरीक्षक बहेड़ा /सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य सभी पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। जिसमे निम्न दिशा निर्देश दिए गएः-
* समीक्षा के क्रम में कांड दैनिकी अद्यतन रखने एवं माह जून/जुलाई में निष्पादित होने वाले कांडो को भी चिन्हित कर निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश गए |
* थाना के प्रतिवेदित कांडो का समीक्षा की गई।
* सीसीटीएनएस थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यो की अद्यतन रखने का निर्देश।
* सभी पंजी को अद्यतन रखने हेतु निर्देश।
* थाना के कार्यों के बटवारा के बिंदु पर सभी शाखा प्रभारी की कार्यों की समीक्षा कर अद्यतन रखने का दिशा निर्देश |
* कांड का अनुसंधान गुणवतापूर्ण अनुसंधान करने हेतु दिशा निर्देश।
* शराब माफियाओं के क्रय विक्रय पर लगाम लगाने हेतु दिशा निर्देश।
* थाना क्षेत्र में सघन गश्ती हेतु दिशा निर्देश दिए