दरभंगा : वरीय प्रभारी पदाधिकारी-सह -उप निदेशक जन संपर्क दरभंगा सत्येन्द्र प्रसाद ने प्रखंड कार्यालय मनीगाछी का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने सर्वप्रथम दुनिया लाल यादव प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रखंडों में संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में संबंध में फीडबैक प्राप्त किया।
उन्हें निर्देश दिया गया कि सभी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करें*।
सरकार के द्वारा चलाई जा रही लाभकारी एवं जन उपयोगी योजनाओं को समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्तियों तक पहुंचना सुनिश्चित करें*।
आज मनीगाछी प्रखंड स्थित कई कार्यालय का निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित कर्मियों को जनहित में कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश है।
उन्होंने आरटीपीएस, प्रधानमंत्री आवास, अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय ,सीडीपीओ कार्यालय मार्केटिंग ऑफिसर आदि कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा कोई भी अधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं पाए गए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कार्यालय भवन की पूर्ण साफ सफाई करना सुनिश्चित करें।
बाहर से आने वाले सम्मानित नागरिकों के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें।
बिहार सरकार के द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्रखंड कार्यालय का निर्माण किया गया है लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण काफी गंदगी पाई गई।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय परिचारी आदि उपस्थित पाए गए।