पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व विधायक सहित महागठबंधन के नेता हुए शामिल
भाजपा के खिलाफ एकजुट है इंडिया गठबंधन
दरभंगा:इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय आवाहन पर आज पोलो मैदान से विशाल मार्च निकाला गया।मार्च का नेतृत्व पूर्व सांसद भारत सरकार के मंत्री अली अशरफ फातमी, संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व विधायक भोला यादव, राजद के जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव, भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, सीपीआई के जिला सचिव नारायण जी झा, सहायक जिला सचिव राजीव कुमार चौधरी, सीपीएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती, जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत, जदयू के कामरान खान कर रहे थे।
वही इस अवसर पर राजद जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव, भाकपा(माले) के अभिषेक कुमार, सीपीएम के राम सागर पासवान, सीपीआई के राजीव चौधरी, जदयू के कमलेश मंडल ने किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा की संसद के भीतर हुए धुआं बम कांड पर गृह मंत्री से वक्तव्य की मांग कर रहे अभी तक लोकसभा व राज्य सभा के 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। यह लोकतंत्र व संविधान पर सीधा-सीधा हमला है।
भाजपा विपक्षमुक्त संसद और विरोध मुक्त सड़कें चाहती है। लेकिन वह अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं हो पाएगी। आगे वक्ताओं ने कहा की वक्त आ गया है कि भाजपा के खिलाफ हम सब मजबूत एकता के साथ सड़कों पर है। वक्ताओं ने दरभंगा के आम आवाम से अपील किया की आने वाले 2024 में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने की आवाहन किया।
इस अवसर पर राजद के पूर्व विधायक संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, राजद के जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव, बबलू सहनी, भाकपा माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, वरिष्ठ नेता आर साहनी, शनिचरी देवी, नंदलाल ठाकुर, धर्मेश यादव, सत्यनारायण मुखिया, मोहम्मद जमालुद्दीन, हरि पासवान, पप्पू पासवान, विनोद सिंह, रानी सिंह, शिवम यादव, प्रवीण यादव प्रिंस कुमार, सविता देवी, सीपीआई के जिला सचिव नारायण जी झा, विश्वनाथ मिश्र, गौतम कांत चौधरी, सुनील मंडल, राजू मिश्र, आनंद मोहन, शिव कुमार सिंह, सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती, जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत, दिनेश झा, सुनील शर्मा, गणेश महतो, राजदीप राम, सुजीत कुमार झा, सुरेंद्र शाह, बीकू गिरी, राजद के सभी जिला कार्यकारिणी तथा प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सचिव शामिल थे।