Darbhanga अधीक्षण अभियंता अजय कुमार से जनसेवा ट्रस्ट के शिष्टमंडल लगातार किसानों की हित में कृषि बिजली कनेक्शन हेतु मिला
दरभंगा : जिला अंतर्गत बहादुरपुर नॉर्थ के जलवार पंचायत में वर्षों से क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर लग गया है। ट्रांसफार्मर लगते ही स्थानीय किसानों के बीच खुशी की लहर दौर गई। किसानों को कृषि कनेक्शन भी मिला। ट्रस्ट अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने कहा की स्थानीय किसानों के हित में नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधीक्षण अभियंता दरभंगा अजय कुमार से मिलकर जलवार मौजे में शोभन रूट में नए ट्रांसफार्मर और कनेक्शन को लेकर प्रतिवेदन दिया।
नॉर्थ के कनीय अभियंता गौरव कुमार एवं स्थानीय लाइनमैन पिंटू ठाकुर सहयोगी लाईनमेन कंशी की सक्रियता से एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफार्मर लग गया और बिजली चालू हो गया। अध्यक्ष ने बिजली विभाग की तेज सक्रियता को देखते हुऐ अधीक्षण अभियंता और कनीय अभियंता को धन्यवाद प्रेषित किया। झा ने कहा की किसानों को अब अपने खेतों में पटवन मे सुविधा और सस्ता दर पर होगा।
ट्रस्ट सचिव ललन झा ने बतायाक जनसेवा ट्रस्ट के पहल पर बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के जलवार-शोभन बाध के एक बड़ी खेतिहर भूभाग मे लगी कृषि बिजली कनेक्शन से क्षेत्र के आमजनमानस मे खुशी की लहर,बताते चले कि बिहार सरकार के द्वारा किसानों को डीजल के खपत को कम करने के उद्देश्य से खेतों में भी बिजली कनेक्शन को बढ़ावा देने के लिए, खेतिहर बिजली कनेक्शन पर बल दिया जा रहा है, इसी कड़ी में जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा पिछले एक-दो महीनों से नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार से जनसेवा ट्रस्ट के शिष्टमंडल लगातार कृषि बिजली कनेक्शन हेतु आग्रह कर रही थी। स्थानीय लोगों ने जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष, ट्रस्ट सचिव ललन झा एवं कोषाध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर किसान रवींद्र झा ,अमृत ठाकुर ,गणपत झा, दिनेश ठाकुर, मुसहर सहनी इत्यादि थे।