Jan Suraj : जो अपने नौंवी फेल बेटे को बनाना चाहते हैं मुख्यमंत्री, लेकिन आपको अपने बच्चों की नहीं है चिंता – प्रशांत किशोर

नेताओं को अपने बच्चों की चिंता आपसे ज्यादा है, लालू यादव कितने अच्छे पिता हैं

जो अपने नौंवी फेल बेटे को बनाना चाहते हैं मुख्यमंत्री, लेकिन आपको अपने बच्चों की नहीं है चिंता, बच्चों के भविष्य को देख दें वोट: प्रशांत किशोर

दरभंगा : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लोगों को वोट की ताकत का एहसास दिलाया, वहीं बताया कि आप अपने बच्चों के लिए वोट दें। प्रशांत किशोर ने कहा कि नेताओं को अपने बच्चों की चिंता आपसे ज्यादा है। लालू प्रसाद यादव को देख लीजिए, वे इतने अच्छे पिता हैं कि उनका बेटा नौंवी फेल है, लेकिन वे उसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। गलती इस बात में है कि आपके बच्चे ने मैट्रिक, बीए, एमए कर लिया, लेकिन उसके पास चपरासी तक की नौकरी नहीं है लेकिन आपको उसकी कोई चिंता नहीं है। आपको गांव में बैठकर भारत-पाक पुलवामा समझ में आता है, लालू जी कैसे जीतेंगे उसका एम-वाई समीकरण समझ में आता है, लोगों को गांव से बैठ कर मोदी जी का सीना कितने इंच का है वो दिख रहा है, लेकिन उन्हें अपने बच्चों की बदहाली नहीं दिख रही। ऐसे में आप नहीं भोगिएगा तो कौन भोगेगा।

बिहार के हर घर से बसों-ट्रेनों में भर-भरकर लोग दूसरे राज्यों में करने जाते हैं मजदूरी, बावजूद इसके लोग वोट शिक्षा-रोजगार पर नहीं देते: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि यहां कोई ऐसा घर नहीं है जिसमें से जवान लोग बाहर मजदूरी करने न गए हो। हर गांव से गुजरात, पंजाब के लिए लोग बसों में, ट्रेनों में बोरे की तरह लोग भरकर मजदूरी करने जाते हैं। जहां काम करने के लिए जाते हैं, छोटे-छोटे कमरे में 4 से 5 लोग रहते हैं। 10 से 12 घंटे मजदूरी कर पेट काटकर पैसे घर में भेजते हैं। लेकिन जब आप लोगों से हम पूछते हैं कि आपने वोट क्यों दिया, तो लोग कहते हैं कि पुलवामा हो रहा था, गांव में सभी लोग वोट दे रहे थे, इसलिए हमने भी वोट दे दिया। वोट अपने बच्चों के लिए दीजिए। बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए दीजिए। जबतक आप अपने लिए और अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दीजिएगा, तबतक कोई नेता आपके बच्चों के लिए नहीं सोचेगा।

Leave a Comment