LNMU NewNewss : नववर्ष 1 जनवरी, 2024 के शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में शांति- व्यवस्था हेतु कुलसचिव की अपील

समुचित पुलिस- बल की तैनाती हेतु अनुमंडलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक तथा विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष को भेजा गया पत्र

LNMU News

दरभंगा : नववर्ष के शुभ अवसर पर 1 जनवरी, 2024 को परंपरानुसार दरभंगा शहर तथा आसपास के क्षेत्र के आम नागरिक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में घूमने तथा पिकनिक मनाने आएंगे। इस कारण विश्वविद्यालय परिसर में काफी भीड़- भार रहेगी। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2023 के नववर्ष के अवसर पर 1 जनवरी को विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में कुछ शरारती तत्वों के द्वारा विश्वविद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया एवं हुरदंग भी मचाया गया था। साथ ही पटाखे भी विश्वविद्यालय परिसर में फोड़े गये थे, जिससे काफी अफ़रा- तफ़री का माहौल बन गया था।
अतः नववर्ष के दिन 1 जनवरी, 2024 को विश्वविद्यालय परिसर आने वाले सभी आमलोगों एवं विश्वविद्यालय परिसर की सम्पत्ति को सुरक्षित रखने तथा असामाजिक तत्वों के द्वारा हुरदंग मचाने से रोकने के लिए समुचित पुलिस- बल की तैनाती हेतु विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने अनुमंडलाधिकारी, दरभंगा, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा तथा विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष को पत्र भेज कर आग्रह किया है।

Leave a Comment