संस्कृत नहीं जाने वालों को भी सिर्फ 10 दिनों में सरल संस्कृत बोलने तथा सीखने का मिलेगा सुनहरा अवसर- विभागाध्यक्ष डा घनश्याम
LNMU News
पहले आओ- पहले पाओ’ सिद्धांत पर स्थान रिक्त रहने तक 100 प्रतिभागियों का होगा पंजीयन- केन्द्राधिकारी डा चौरसिया
किसी भी स्कूल या कॉलेज के छात्र- छात्रा, अभिभावक, महिला या पुरुष स्कूल या संस्कृत विभाग आकर करा सकेंगे अपना पंजीयन- प्राचार्य अमरनाथ
20 से 29 जनवरी, 2024 के बीच 10 दिनों में चित्र, संकेत, बातचीत तथा प्रश्नोत्तर आदि के माध्यम से सिखाया जाएगा संस्कृत में वार्तालाप- प्रशिक्षक अमित
प्रशिक्षक अमित झा- 6005312770, प्राचार्य अमरनाथ- 9973338749 या केन्द्राधिकारी डा चौरसिया- 99 05437636 के नं पर बात कर होगा रजिस्ट्रेशन
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा स्थापित अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण केन्द्र के तत्त्वावधान में “10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर” का आयोजन ज्ञान सरिता पब्लिक स्कूल, रुहेलागंज, कादिराबाद, दरभंगा में आगामी 20 से 29 जनवरी के बीच किया जाएगा। शिविर का वर्ग संचालन प्रतिदिन अपराह्न 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच विद्यालय के कक्षा में होंगे। शिविर हेतु पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। सभी प्रतिभागियों को दिया जाएगा सहभागिता प्रमाण पत्र एवं मेडल।
शिविर के सफल संचालन, उद्घाटन, प्रतिभागियों- संख्या, पंजीयन एवं कक्षा- समय आदि के निर्धारण हेतु विश्वविद्यालय संस्कृत विभागाध्यक्ष डा घनश्याम महतो की अध्यक्षता में आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक विद्यालय में हुई, जिसमें डा आर एन चौरसिया, अमरनाथ साह, अमित कुमार झा, हर्षित राज, बालकृष्ण कुमार सिंह तथा उदित भास्कर आदि उपस्थित थे।
विभागाध्यक्ष डा घनश्याम महतो ने कहा कि संस्कृत एक जीवंत भाषा है जो ज्ञान- विज्ञान का भंडार है। संस्कृत बोलने के लिए संस्कृत का विद्वान् होना आवश्यक नहीं है, बल्कि इसके लिए मात्र प्रशिक्षण एवं अभ्यास की जरूरत है। शिविर में किसी भी विषय के, कोई भी छात्र- युवा या स्त्री- पुरुष भाग ले सकते हैं।
केन्द्राधिकारी डा आर एन चौरसिया ने कहा कि “पहले आओ- पहले पाओ” सिद्धांत पर स्थान रिक्त रहने तक 100 प्रतिभागियों का पंजीयन किया जाएगा। संस्कृत समृद्ध, प्राचीन एवं वैज्ञानिक भाषा है, जिसमें उच्च मानवीय, सामाजिक एवं राष्ट्रीय भावना व्यक्त हुई है। इसे जन- जन तक पहुंचने में संस्कृत संभाषण शिविरों का लगातार आयोजन मील का पत्थर साबित हो रहा है।
स्कूल के प्राचार्य अमरनाथ साह ने कहा कि भले ही यह शिविर ज्ञान सरिता पब्लिक स्कूल, कादिराबाद में आयोजित हो रहा है, परंतु इसमें किसी भी स्कूल या कॉलेज के छात्र- छात्रा, अभिभावक, महिलाएं या पुरुष मेरे स्कूल या विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग में आकर अपना पंजीयन करा कर भाग ले सकते हैं। शिविर आयोजन से अमृत सदृश्य संस्कृत भाषा का पूरे समाज में प्रचार- प्रसार होगा। मेरे विद्यालय में प्रथम कक्षा से ही संस्कृत की पढ़ाई होती है।
केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा नियुक्त संस्कृत- प्रशिक्षक अमित कुमार झा ने बताया कि इस 10 दिवसीय शिविर में प्रतिभागियों को मौखिक, लिखित, प्रश्नोत्तरी, वार्तालाप, गायन, चित्र, संकेत और अभिनय आदि माध्यमों से सरल संस्कृत संभाषण एवं भाषा- ज्ञान सिखाई जाएगी, ताकि वे आसानी से संस्कृत बोल सकें। पंजीयन हेतु कोई भी व्यक्ति प्रशिक्षक अमित कुमार झा- 6005312770, स्कूल- प्राचार्य अमरनाथ साह- 9973 338749 या केन्द्राधिकारी डा आर एन चौरसिया- 9905437636 नंबर पर बात कर अपना पंजीयन कर सकते हैं।