ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर वाणिज्य चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र 2021-23) परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित
दरभंगा : आज दिनांक 21.12.2023 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा स्नातकोत्तर वाणिज्य चतुर्थ सेमेस्टर(सत्र- 2021- 23 ) परीक्षा 2023 का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया।
उत्तीर्णता प्राप्त करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह तथा कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा इस कार्य को तत्परता से संपन्न कराने हेतु परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्र, उप – परीक्षा नियंत्रक ( प्रौद्योगिकी एवं व्यवसायिक शिक्षा ) डॉ मनोज कुमार तथा परीक्षा विभाग के सभी कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।
उप – परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि छात्र अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.lnmu.ac.in के माध्यम से देख सकते हैं।