दरभंगा : मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी हेतु दिनांक 6 मई, 2024 को मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा.एस के गुप्ता द्वारा शपथ पत्र पढ़ा गया और शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय के बर्सर डा. अवधेश प्रसाद यादव के द्वारा मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा सुनीता कुमारी ने छात्रों को मतदान के लिए जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
कर्यक्रम में डा अरविंद झा, डा अमित कुमार सिंह, डा. अनुरूध सिंह, डा गंगेश झा, डा. गजेन्द्र भारद्वाज, डॉ. रॉय अनीता, डा निर्मल कुमारी, डॉ. पूजा यादव यादव, डॉ. निशा कुमारी, डा. नीरज कुमार तिवारी, डा हेमन्त कुमार ठाकुर, डा रवि कुमार राम, डा संजय दास, डॉ. फारूख, डॉ. श्यामानंद चौधरी, डा.एस.के. झा, डा.एम.एच.ख. के. झा, डॉ. शाहिद इकबाल,डॉ.अभय कुमार पाठक, विवेक कुमार, निशु कुमार झा, सुधांशु सिंह झा, ऋषिका कुमारी, दिव्याश श्री, नंदनी, शाइना, खुशबू, श्वेता, दामिनी सहित 50 छात्र – छात्राओं ने प्रतिभागिता की।