नेहरू युवा केन्द्र, दरभंगा द्वारा जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

माननीय सांसद डॉ.गोपाल जी ठाकुर ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

माननीय सांसद ने माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण का किया ऑनलाइन शुभारंभ

मॉक पार्लियामेंट का किया गया आयोजन, युवाओं से संबंधित मुद्दों पर हुआ विमर्श

युवा क्लब सदस्य एवं निरालाज स्टाइल ऑफ़ डांस के कलाकारों द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूजा एवं संगीता को किया गया सम्मानित

दरभंगा : नेहरू युवा केन्द्र, दरभंगा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर लहेरियासराय स्थित प्रेक्षागृह में किया गया।

मनीष कु

मार

ने

 

भी

 

उपस्थित अतिथियों एवं युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न स्तरों पर एक संस्थागत मंच तैयार करना,जहां युवा विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त कर सकें और जीवन को प्रभावित करने वाले ऐसे मुद्दों/चिंताओं की स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर सकें।

कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए माननीय सांसद डॉ० गोपाल जी ठाकुर ने भारत के प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं के लिए किए गए कार्यों से युवाओं को अवगत कराते हुए मेरा युवा भारत,मिशन चंद्रयान,रक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों पर व्यापक चर्चा किया।
उन्होंने कहा कि मिथिला के विकास के बिना देश का विकास अधूरा है,यहां के युवा अत्यंत परिश्रमी तथा होनहार हैं। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वरोजगार के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
माय भारत पोर्टल पर पंजीयन का शुभारंभ माननीय सांसद डॉ.गोपाल जी ठाकुर द्वारा ऑनलाइन किया गया एवं युवाओं से अधिक से अधिक माय भारत पोर्टल का लाभ लेने की अपील किया गया।
कार्यक्रम में “मेरा युवा भारत” विषय पर बोलते हुए नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी फारूक इमाम ने बताया कि युवा विकास और युवा विकास के लिए प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित एक व्यापक सक्षम तंत्र के रूप में कार्य करने हेतु एक स्वायत्त निकाय के रूप में गठित किया गया है।
मेरा युवा भारत का प्राथमिक उद्देश्य इसे युवाओं के विकास हेतु संपूर्ण मंच बनाना है,इसी कड़ी में माय भारत पोर्टल  प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किया गया है। इमाम में युवाओं को माय भारत पोर्टल पर पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया से अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्र ने युवाओं को कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान बढ़ चढ़कर वैज्ञानिक सोंच के साथ भाग लें, उन्होंने कहा कि युवाओं के बदौलत ही भारत विश्वगुरू बनेगा।
कार्यक्रम में डॉ. कुमार अनुराग ने नारीशक्ति-महिला आरक्षण का प्रभाव और नारी के माध्यम से महिला सशक्तिकरण वंदन अधिनियम इत्यादि पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को एनवाईवी चयन समिति सदस्य संजीव साह एवं भाजयुमो जिला अध्यक्ष बालेंदु झा ने भी संबोधित किया।
उत्कृष्ट कार्य करने हेतु बहादुरपुर की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूजा कुमारी एवं संगीता कुमारी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर पक्ष एवं विपक्ष के प्रतिनिधि के रूप में युवाओं ने विस्तार से विमर्श किया गया। मॉक पार्लियामेंट हरिओम झा,सुधांशु कुमार रवि, मनोज कुमार मिश्र, प्रभाकांत, रचना, वर्षा सहित 23 युवा शामिल हुए।
जिले के युवा क्लब सदस्य रितिका,नितिशा, डॉली, खुशी, सरिता, नंदनी द्वारा झिझिया एवं मनीषा, निशा , सोनम, अनुष्का एवं प्रतिभा द्वारा “चारो दूल्हा में बरका” लोक नृत्य तथा निरालाज स्टाइल ऑफ़ डांस के सूरज,ब्यूटी, सुनीता एवं दिव्यनाथ महराज द्वारा देवाश्री गणेशा एवं लोक नृत्य कजरी इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम का मंच संचालन नंदन कुमार झा ने किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुकेश कुमार झा, मणिकांत ठाकुर, कुणाल कुमार गुप्ता, हरेंद्र कुमार, दिव्यानाथ महराज, पूजा कुमारी, मो० एजाज, संगीता कुमारी, उपासना कुमारी, प्रशांत झा, फूलो पासवान, नीतीश यादव, प्रभाकांत, अपर्णा कुमारी, आभा कुमारी, संजीव कुमार, संजय राम, अखिलेश कुमार सहित सैकड़ों युवा क्लब के युवा सदस्य शामिल हुए।

Leave a Comment